Youth icon Yi National Award Ceremony-2015 , 21 February 2016 Dehradun Uttrakhand .
कपिल शर्मा ने अपनी प्रखर पत्रकारिता के माध्यम से नित्य समाज के सामने जो सच्चाईयां प्रस्तुत की है उससे समाज में पत्रकारिता को नई पहचान मिली है। कपिल ने ‘आज तक‘ समाचार चैनल से जुड़कर इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार तथा कई अन्य घोटालों का खुलासा कर पत्रकारिता को नई पहचान दी है। बीते दिनों इनके द्वारा प्रसारित समाचार का संज्ञान लेकर भारत सरकार द्वारा ईरान की कारागारों में बन्द युवाओं को मुक्त कराया गया। कपिल ने कम उम्र में पत्रकारिता के जो नये प्रतिमान स्थापित किये हैं, उससे विशेषकर नवोदित युवा पत्रकारों को प्रेरणा मिलती रहेगी।
युवा पत्रकार कपिल शर्मा की शानदार उपलबद्धियों का संज्ञान लेते हुए यूथ आइकॉन निर्णायक मण्डल ने उन्हे यूथ आइकॉन Yi नेशनल मीडिया अवार्ड 2015-16 से सम्मानित करने का निर्णय लिया है । 21 फरवरी 2016 रविवार के दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा ONGC के AMN घोष ऑडिटोरियम देहरादून मे आयोजित यूथ आइकॉन Yi नेशनल मीडिया अवार्ड सेरेमनी मे आज तक न्यूज चैनल के युवा पत्रकार एवं न्यूज एंकर कपिल शर्मा को सम्मानित किया जाएगा ।
बधाई एवं शुभकामनाएं कपिल आपको ।
* शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’
Shashi Bhushan Maithani Paras
संस्थापक/ निदेशक
यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड
एवं संस्थापक रंगोली आंदोलन
09756838527
07060214681
09412029205