आरोपी : जोगा ...! पुलिस की गिरफ्त मे आए व्यक्ति ने अपना नाम जोगा पुत्र सोनू , निवासी तरणताल जनपद अमृतसर, हाल निवासी-मंडी झुग्गी बस्ती, पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश बताया । बदमाश जोगा द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि वह उसके साथी किसी भी घटना के बाद अलग-अलग ठिकानों पर जाकर अपनी पहचान छुपाकर रहना आरम्भ करते हैं । मौके से फरार हुए आरोपियों के सम्बन्ध में आरोपी जोगा से पुलिस द्वारा और अधिक जांकरियाँ जुटाई जा रही है । आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम द्वारा हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहेब, सूरजपुर, कुल्हाल चौकी के आसपास के बस्ती, जंगलों में कॉम्बिंग की गई । मौके पर पकड़े गए आरोपी से घटना से संबंधित सोने के जेवरात, वजन करीब 200 ग्राम ,चांदी के जेवरात वजन करीब 200 ग्राम तथा आरोपी के हिस्से में आए नगद रूपए 20000/- बरामद हुए।
Youth icon Yi National Creative Media Report, 6.04.2016
Youth icon Yi National Creative Media Report, 6.04.2016

                    एक पकड़ा,  बाकी फ़रार ……! 

RAKESH BIJALWAN, Yi
RAKESH BIJALWAN,      Yi Media Reort

देहरादून। मंगलवार को थाना सहसपुर के लक्ष्मीपुर से प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि  चंद्रकांता पत्नी स्व0 शक्ति चंदेल के घर  बीती रात लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर  , 7 से 8 अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर उन्हें डराया  धमकाया  गया, व  मारपीट कर उक्त महिला से बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी लूट ली व मौके से फरार हो गए हैं ।

प्रदीप द्वारा पूलिस को मिली सूचना पर तुरंत एएसपी  व  थानाध्यक्ष सहसपुर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे  जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को भी दी गई ।  घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सदानंद दाते  के निर्देशानुसार घटना के त्वरित अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीमें गठित कर भेजी गई । इस

आरोपी : जोगा ...! पुलिस की गिरफ्त मे आए व्यक्ति ने अपना नाम जोगा पुत्र सोनू , निवासी तरणताल जनपद अमृतसर, हाल निवासी-मंडी झुग्गी बस्ती, पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश बताया । बदमाश जोगा द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि वह उसके साथी किसी भी घटना के बाद अलग-अलग ठिकानों पर जाकर अपनी पहचान छुपाकर रहना आरम्भ करते हैं । मौके से फरार हुए आरोपियों के सम्बन्ध में आरोपी जोगा से पुलिस द्वारा और अधिक जांकरियाँ जुटाई जा रही है । आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम द्वारा हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहेब, सूरजपुर, कुल्हाल चौकी के आसपास के बस्ती, जंगलों में कॉम्बिंग की गई । मौके पर पकड़े गए आरोपी से घटना से संबंधित सोने के जेवरात, वजन करीब 200 ग्राम ,चांदी के जेवरात वजन करीब 200 ग्राम तथा आरोपी के हिस्से में आए नगद रूपए 20000/- बरामद हुए।
आरोपी : जोगा …!
पुलिस की गिरफ्त मे आए व्यक्ति ने अपना नाम जोगा पुत्र सोनू , निवासी तरणताल जनपद अमृतसर, हाल निवासी-मंडी झुग्गी बस्ती, पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश बताया ।
बदमाश जोगा द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि वह उसके साथी किसी भी घटना के बाद अलग-अलग ठिकानों पर जाकर अपनी पहचान छुपाकर रहना आरम्भ करते हैं । मौके से फरार हुए आरोपियों के सम्बन्ध में आरोपी जोगा से पुलिस द्वारा और अधिक जांकरियाँ जुटाई जा रही है ।
आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम द्वारा हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहेब, सूरजपुर, कुल्हाल चौकी के आसपास के बस्ती, जंगलों में कॉम्बिंग की गई । मौके पर पकड़े गए आरोपी से घटना से संबंधित सोने के जेवरात, वजन करीब 200 ग्राम ,चांदी के जेवरात वजन करीब 200 ग्राम तथा आरोपी के हिस्से में आए नगद रूपए 20000/- बरामद हुए।

दरमियान जनपद के सभी थानों, चौकी, बैरियरो की नाकाबंदी कर सघनता से चेकिंग अभियान चलाया गया । उक्त घटना के संबंध में त्वरित कार्रवाई के कारण पुलिस द्वारा कुल्हाल चैक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन टाटा सफारी DL 8 CL 5573 एवं सेंट्रो कार HP 54 8194 को जैसे ही पुलिस टीम ने रोकना चाहा तो वह रुकने के बजाय मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस की कड़ी मुस्तैदी के चलते बदमाश गाड़ी छोड़ अंधेरे का फाइदा उठाकर वहाँ से भाग निकले पुलिस भी इनके पीछे भागी तो इनमे से एक वदमाश को पुलिस टीम ने पकड़ लिया । पुलिस की गिरफ्त मे आए व्यक्ति ने अपना नाम जोगा पुत्र सोनू , निवासी  तरणताल जनपद अमृतसर, हाल निवासी-मंडी झुग्गी बस्ती, पौंटा साहिब हिमाचल प्रदेश बताया ।

बदमाश जोगा द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि वह उसके साथी किसी भी घटना के बाद  अलग-अलग ठिकानों पर जाकर अपनी पहचान छुपाकर रहना आरम्भ करते हैं । मौके से फरार हुए  आरोपियों के सम्बन्ध में आरोपी जोगा से पुलिस द्वारा और अधिक जांकरियाँ जुटाई जा रही है ।
पुलिस टीम के साथ डीजीपी बी।एस. सिद्धू व एसएसपी सदादनंद दाते । घटना के त्वरित खुलाशे होने के साथ ही माल बरामदगी करने पर पुलिस टीम को राज्यपाल के0 के0 पॉल द्वारा पुलिस टीम के सराहनीय कार्यो को मान्यता प्रदान करते हुए राजभवन में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । साथ ही पुलिस महानिदेशक बीएस सिध्दू द्वारा भी पुलिस टीम को रूपए 15000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई ।
पुलिस टीम के साथ डीजीपी बी।एस. सिद्धू व एसएसपी सदादनंद दाते ।
घटना के त्वरित खुलाशे होने के साथ ही माल बरामदगी करने पर पुलिस टीम को राज्यपाल के0 के0 पॉल द्वारा पुलिस टीम के सराहनीय कार्यो को मान्यता प्रदान करते हुए राजभवन में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । साथ ही पुलिस महानिदेशक बीएस सिध्दू द्वारा भी पुलिस टीम को रूपए 15000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई ।

आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम द्वारा हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहेब, सूरजपुर, कुल्हाल चौकी के आसपास के बस्ती, जंगलों में कॉम्बिंग की गई । मौके पर पकड़े गए आरोपी से घटना से संबंधित सोने के जेवरात, वजन करीब 200 ग्राम ,चांदी के जेवरात वजन करीब 200 ग्राम तथा आरोपी के हिस्से में आए नगद रूपए 20000/- बरामद हुए। घटना में प्रयुक्त वाहनों को अंतर्गत एम0वी0 एक्ट में कार्रवाई की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते द्वारा शेष आरोपियों तथा मुकदमे से संबंधित माल बरामदगी बाबत त्वरित कार्रवाई हेतु संबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

घटना के त्वरित खुलाशे होने के साथ ही माल बरामदगी करने पर पुलिस टीम को राज्यपाल के0 के0 पॉल द्वारा पुलिस टीम के सराहनीय कार्यो को मान्यता प्रदान करते हुए राजभवन में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए  । साथ ही पुलिस महानिदेशक बीएस सिध्दू द्वारा भी पुलिस टीम को रूपए 15000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई ।
पुलिस टीम में सदस्य एएसपी व  थानाध्यक्ष सहसपुर मंजूनाथ टी0सी0,  संदीप नेगी कोतवाल विकासनगर, थानाध्यक्ष प्रेमनगर  यशपाल सिंह, एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी, उपनिरीक्षक  राजेंद्र रौतेला चौकी प्रभारी धर्मावाला, उपनिरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी चौकी प्रभारी सेलाकुई, उपनिरीक्षक प्रमोद शाह प्रभारी सभावाला, उपनिरिक्षक सुनील पंवार थाना सहसपुर, उपनिरीक्षक शैलेंद्र नेगी चौकी प्रभारी कुल्हाल, उप निरीक्षक अशोक राठौड़ एसओजी, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला, कां0 आशीष, मनोज कपिल, राजवीर, धीरज, हेमराज, संतोष, ललित, अमित,गंभीर, नरेश पंत, संदीप कुमार, विनय सिंह शामिल थे।
Youth icon Yi National Creative Media Report

By Editor

11 thoughts on “गौर से पहचानिए ! घरों मे लूट करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे … !”
  1. Police team ko bahut bahut badhai bijalwan ji aapko bhi bahut badhai aapne yeimportant jankari di

  2. Good job done by Police Team. We feel proud on Uttarakhand Police.

    Nice and detailed reporting by Youth Icon team. Best of luck.

  3. uttrakhand Police ka kam taareef ke kabil hai .. agar police isi tarh se mustaid rahegi to crime hoga hi nahi .. bahut bahut badhai police team ko

    1. पुलिस कई तत्प्परता ऐसी ही बनी रहे

    1. आप सबकी जानकारी लिए बताना चाहेंगे कि पुलिस ने गिरोह के चार और सदस्यों को पकड़ लिया है जिनहे आज हवालात मे भेज दिया । जय हिन्द के जवानो लगे रहो ।

  4. पुलिस टीम बधाई की पात्र है। पुलिस की इस प्रकार की सतर्कता जनता को सुरक्षित होने का भरोसा दिलाती है।

    1. निसंदेह पुलिस बधाई क़ी पात्र है ।

  5. पुलिस टीम को बहुत बहुत बधाई ,
    सकारात्मक समाचार लेखन के लिए बिज्लवान जी आप भी बहुत बधाई के पात्र हैं l इस प्रकार के समाचार से जहाँ पुलिस बल का मनोबल बढ़ता है वहीँ आम जनता में सुरक्षा की भावना एवं प्रशाशन के प्रति विश्वाश भी बढ़ता है

Comments are closed.