
चमोली, 2 अप्रैल 2025: आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चमोली बाजार एवं गोपेश्वर बाजार में तहसीलदार चमोली सुश्री दीप्ति सिखा एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमिताभ जोशी के नेतृत्व में संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य बाजार में कुट्टू के आटे की उपलब्धता एवं उसकी गुणवत्ता की जांच करना था।
निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकान में कुट्टू का आटा उपलब्ध नहीं पाया गया। व्यापारियों से इस विषय में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुट्टू के आटे की मांग सीमित मात्रा में है, इसलिए उन्होंने कम मात्रा में ही आटा मंगवाया था। साथ ही, हाल ही में देहरादून में हुई एक घटना के बाद कई व्यापारियों ने आटा वापस कर दिया है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों को कुट्टू के आटे की गुणवत्ता एवं उसकी सही उपलब्धता को लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
जिला प्रशासन ने व्यापारियों को निर्देश दिया कि वे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें एवं किसी भी संदिग्ध उत्पाद की बिक्री से बचें। आम जनता से भी अपील की गई कि यदि उन्हें किसी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर संदेह हो तो वे तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।
(रिपोर्ट: विशेष संवाददाता, चमोली)