की मृत आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ हवन यज्ञ व अनुष्ठान भी किया गया। और बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की गई कि अब वह इस क्षेत्र के साथ-साथ देश की खुशहाली के लिए जन-जन में नई उर्जा का संचार करें। केदारनाथ की पूजा के लिए सभी लोगों को हवाई मार्ग से केदारनाथ पहुंचाया गया था जबकि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल पैदल ही उबड़-खाबड़ रास्तों से बाबा केदार के धाम पहुंचे। वहीं मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के हैलीकाॅफ्टर को गौरीकुण्ड से ही वापस लौटना पड़ा जिस कारण वे बाबा केदारनाथ की इस विशेष पूजा में शामिल नहीं हो सके। केदारनाथ में 11 सितम्बर की पूजा में मुख्य रावल भीमाशंकर लिंगप्रदेश के कृषि मंत्री हरक सिंह मंदिर समिती के अध्यक्ष गणेश गोदियाल उपाध्यक्ष मधु भट्ट विधायक शैला रानी पूर्व विधायक आशा नौटियाल जिलाधिकारी दिलीप जावलकर पुलिस अधिक्षक बरिन्द्र जीत सिंह सीईओ बी.डी. सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।