Youth Icon Yi National Award : Kumara Govind

Kumar Govind

Youth icon Yi National Award 2015-16 , 21 Feb. 2016 Dehradun Uttrakhand . Kumar Govind

बिहार का होनहार ! आ रहा है देहरादून ।
दरभंगा निवासी कुमार गोविन्द सम्मानित होंगे यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड से ।
क्या कभी आपने सुना है कि गिरते हुवे पानी से बिजली तैयार की जा सकती है । अगर नहीं …तो अब जरूर सुन लीजिए ! और जान भी लीजिए कि आसमान से गिरती बूंदें हों या झरने से झर-झर बहती पानी की धार के साथ बिना किसी छेड़-छेड़ किए हम कैंसे बिजली उत्पादन कर सकते हैं ?
दुनियांभर में एकमात्र इस नायाब शानदार तकनिकी के जनक कुमार गोविन्द आ रहे हैं 21 फ़रवरी को उत्तराखंड में यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड प्राप्त करने ।
आप लोग खासकर युवा वर्ग अवश्य इस अवसर पर ONGC के घोष ऑडिटोरियम में इस युवामार्गदर्शी शख्शियत से मिलने जरूर पहुंचे । दरभंगा बिहार निवासी युवक कुमार गोविन्द के नाम इसके अलावा आधे दर्जन और नवीन तकनीकि को इजात करने का खिताब भी हैं । जो कि इंटरनेशनल टैक्निकल ऑर्गनाईजेशन से प्रमाणिक हो चुकी है ।
कुमार गोविन्द USA से , ieee से अपने नाम पर 5 से ज्यादा रिसर्च पेपर पब्लिस करवा चुके हैं साथ ही नई टेक्नोलॉजी पर और काम कर रहे हैं ।
उत्तराखंड से युवाओं के नाम यूथ आइकॉन के राष्ट्रीय मंच से युवा वैज्ञानिक कुमार गोविन्द का क्या होगा सन्देश !
बस कीजिए 21 फ़रवरी 2016 तक का थोड़ा और इन्तजार ।
* शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’
Shashi Bhushan Maithani Paras
संस्थापक /निदेशक
यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड
एवं संस्थापक – रंगोली आंदोलन
09756838527
07060214681

By Editor