बीते दिनों मे अगर कांग्रेश पर सबसे ज्यादा प्रहार भाजपा ने किया है तो वह कांग्रेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बहाने ।
सड़क से लेकर सदन तक और दून से लेकर दिल्ली तक, हर बार केदारनाथ आपदा में मारे गए हजारों लोग व प्रदेश में हुवे घोटालों की आड़ में बहुगुणा को सबसे ज्यादा घेरा गया था ।
इतना ही नहीं साकेत बहुगुणा की भूमिका पर भी भाजपा ने हमेशा सवाल खड़े किए हैं ।
लेकिन अब अचानक बहुगुणा और भाजपाइयों के बीच हुई गलबहियों पर , जनता का सवाल , सीधे भाजपा से … !
*क्या भाजपा की नजरों मे कांग्रेश के पूर्व सीएम बहुगुणा अब भी दोषी माने जाएंगे या नहीं ?
*या अब भाजपा में आने से बहुगुणा को ईमानदारी का प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा ?
*भाजपा बताए कि, केदारनाथ में हुई जिन मौतों के लिए राज्य की विधानसभा से लेकर देश की संसद तक बीजेपी ने बहुगुणा को जिम्मेदार माना और समय समय पर पुख्ता प्रमाण भी सदन पटल पर रखकर कांग्रेश को घेरा गया था , व बहुगुणा पर ह्त्या जैसे मुकदमे चलाने की मांग भी की थी तो क्या भाजपा अब भी अपनी मांग पर अडिग रहेगी ?
*या फिर यह सिर्फ सत्ता को लपकने के लिए भाजपा का राजनीतिक स्टेण्ट मात्र था ?
*कैसे अब पार्टी के किसी भी आरोप पर यकीन कर लिया जाय ? …….. जिम्मेदार कौन ?
कुल मिलाकर 2017 मे भाजपा जनता के सवालों से मुह नहीं फेर सकती है और उसके नेता जबाब दे न दे ! लेकिन सवाल दर सवार खड़े होते जाएंगे ।
क्योंकि अगर देश मे लोगों को चाल, चरित्र और आचरण का कोई पाठ पढ़ाता है तो वह एकमात्र राजनीतिक पार्टी है भाजपा ।
बहरहाल ….. भाजपा के गले में फंसे बहुगुणा या बहुगुणा के भँवर मे फंसी भाजपा । बहुत जल्दी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी ।
Shashi Bhushan Maithani Paras
I see you don’t monetize your page, i think there is one
opportunity to earn additional cash on your website, search in google for: idol4jp makes money