Youth icon Yi National Creative Media Report
Youth icon Yi National Creative Media Report

FRI के द्वार पर कंडोम, अन्वांटेड पिल्स, शराब और सिगरेट के साथ मिला जिंदा कारतूस. सुरक्षा में हुई है भारी चूक …!

*सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील है यह ईलाका लेकिन कल रात को घटी घटना से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है ।

*यही हाल रहे तो कभी भी घट सकती है भारी दुर्घटना ।

RAKESH BIJALWAN, Yi
RAKESH BIJALWAN, Yi

Dehradun, दुनियां भर में मसहूर देहरादून स्थित एक धरोहर के मुख्य द्वार पर आजकल  हो रहा है नंगा नाच । देहरादून के इस हाई सिक्योरिटी जौन में अराजक तत्वों की इस हरकत ने सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं । आज सुबह-सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें प्रेम नगर रोड स्थित देश और दुनियां में विख्यात एवं प्रतिष्ठित संस्थान के मुख्य द्वार पर शराब, शबाब और कबाब की अनोखी त्रिवेणी देखने को मिली । इतना ही नहीं उपद्रवियों ने संस्थान के गेट की ईंटे भी उखाड़ डाली और फिर ईंट से मुख्य गेट पर अंदर व बाहर की ओर लगी हैलोजन लाइट्स को भी ईंट से निशाना बनाकर तोड़ दिया गया । इस  रिपोर्ट को  कबर किया यूथ आइकॉन के वरिष्ठ सदस्य राकेश बिजल्वाण ने ।

देहरादून के प्रतिष्ठित FRI संस्थान के द्वार पर प्रयोग के बाद गिरा कंडोम, शराब व सिगरेट का पैकेट ।
देहरादून के प्रतिष्ठित FRI संस्थान के द्वार पर प्रयोग के बाद गिरा कंडोम, शराब व सिगरेट का पैकेट ।

देहरादून का सबसे VVIP ईलाका माना जाता है बसंत विहार और इसी क्षेत्र में प्रेमनगर रोड पर स्थित है दुनियां भर में मसहूर  FRI और उसके बाद कुछ ही दूरी पर आता है भारतीय सेना का प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान IMA , देश के इन दोनों प्रमुख प्रतिष्ठित संस्थानों की वजह से इस पूरे ईलाके को सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महफूज भी माना जाता है । क्योंकि पहले भी कई बार ख़ुफ़िया रिपोर्ट के आधार पर इस क्षेत्र को आतंकियों के निशाने पर बताया गया है । जिसकी वजह से यहां पर सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट भी रहता है ।

असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया FRI का गेट, ईंट से तोड़ी गई गेट की हैलोजन लाईट व पास में मिली गर्भ निरोधक अन्वांटेड गोली का पत्ता ।
असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया FRI का गेट, ईंट से तोड़ी गई गेट की हैलोजन लाईट व पास में मिली गर्भ निरोधक अन्वांटेड गोली का पत्ता ।

लेकिन कल रात को FRI के गेट पर जिस तरह की हरकत बेखौप असामाजिक तत्वों द्वारा की गई है उसने इस ईलाके में सुरक्षा के लिहाज से बरती जा रही चौकसी पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं । बताते चलें कि जब सुबह- सुबह बसन्त विहार और आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर FRI के गेट पर पड़ी जहां गेट को उखाड़ने की कोशिश की गई थी ।  ईंटे बिखरी थी, साथ ही गेट पर लगी हाई पावर हैलोजन लाइट्स को तोड़ा गया था ।  कांच के टुकड़े जमीन पर बिखरे  पड़े थे । जबकि गेट के बाहर की ओर  दोनों तरफ बने सुन्दर हरी लोन पर शराब की बोतल, सिगरेट, कंडोम, गर्भ निरोधक अनवांटेड दवाई का पत्ता आदि मादक वस्तुओं को प्रयोग करने के बाद वहीं छोड़ा गया था । जाहिर सी बात है कि पहले नशा (मादक) वस्तुओं  का जमकर भोग हुआ, और फिर वहीं पर सम्भोग भी । अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले युवक युवतियों ने नशा किया होगा फिर उसके बाद जिस्मानी हरकतें करनी चाही होगी, तो तब गेट पर लगी लाईट उनके बीच में रोड़ा बन रही थी लिहाजा उन्होंने गेट की ही ईंटे उखाड़ कर लाईट को तोड़ डाला ।
लेकिन मजेदार बात यह कि इस घटना से सुबह तक FRI के सुरक्षा अधिकारी, कर्मचारी  व देहरादून पुलिस बेखबर रही । जब लोगों ने FRI में फोन कर संबन्धित घटना से सूचित किया तो ही उनके अधिकारी मौके पर पहुँच सके । मौके पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारियों को घटनास्थल पर एक ज़िंदा कारतूस भी मिला जिसकी फोटो खींचने से उन्होंने रोक दिया कहा हम इसे पुलिस को सौंप देंगे ।

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पहञ्चे FRI के सुरक्षा कर्मचारी व अधिकारी मौके पर , घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंचे FRI के सुरक्षा कर्मचारी व अधिकारी मौके पर , घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ।

नाम व फोटो न छापने की शर्त पर सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि यह लाइट शाम को घूमने आने वालों के लिए लगायी गयी थी,  जो को आपराधिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गयी है और ईंट भी वहीं गेट से ही उखाड़ी  गयी आगे पूछने पर अधिकारियों ने बताया गया की पहले भी इस जगह पर ऐसी घटनाएं हुई है । पुलिस रिपोर्ट भी करवाई जिसके बाद पुलिस गस्त भी बढ़ाई गयी थी । लेकिन आज यहां पर यह बड़ी घटना घटी है । जिसकी रिपोर्ट तुरन्त दर्ज की जायेगी और ज़िंदा कारतूस भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया जायेगा ।  लेकिन FRI के सुरक्षा अधिकारी बार-बार यही कहते रहे कि यहां पर फोटो ग्राफी न करें । सीविल वर्दी में पहुंचे सुरक्षा अधिकारी, कर्मचारियों ने अपना नाम तो नहीं बताया परन्तु यह जरूर कहा कि कैम्पस के अंदर की सुरक्षा हमारी जिम्मे है।  लेकिन यह घटना गेट के बाहर की है तो यह स्थानीय थाना पुलिस को देखना होगा यह उन्ही का मामला है ।
स्थानीय लोगों ने बातचीत में बताया कि  इस क्षेत्र में काफी शैक्षिक संस्थान व हॉस्टिल हैं । बहुत से लड़के लड़कियाँ यूनिफार्म में आये दिन FRI की दिवार की ओट में आपत्तिजनक हालात बैठे दिखाई देते  हैं । इस VVIP ईलाके में  खुलेआम अश्लीलता हो रही है आराजकता फ़ैल रही है , और पुलिस मूक बनी हुई है ।  स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस को इस क्षेत्र में नियमित पैट्रोलिंग बढ़ानी होगी और हर शाम इस ईलाके में लगने वाले लड़के लड़कियों के जमघट को हटाना होगा ।
कुल मिलाकर आज की इस घटना ने देहरादून के इस अति संवेदनशील  ईलाके की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है । ऐसी ही लचर सुरक्षा व्यवस्था अगर यहां पर बनी रहती है तो आगामी भविष्य में  कोई  भी बड़ी वारदात को अराजक तत्व अंजाम तक पहुंचा सकते हैं ।

Copyright: Youth icon Yi National Creative Media Report, 28.05.2016

By Editor

19 thoughts on “FRI के द्वार पर कंडोम, अन्वांटेड पिल्स, और शराब के साथ मिला जिंदा कारतूस. सुरक्षा में हुई है भारी चूक …!”
  1. Strict action required to save society. Good work done by youth icon team.

  2. ज़िंदा कारतूस मैंने अपनी आँखों से देखा उसका फ़ोटो नहीं खींच पाया

    1. Gud job done Rakesh bhai.Police should look into the matter as this issue relates to security of a very important institute.

  3. Dear Mr. Rakesh you did good job, i think we have to take a strict action towards the that type of people and also
    take that type people inside the prison.

  4. सामाज के पतन को रोकने के लिए इस तरह की घटना को लेकर ऐसी आवाज उठाने के लिए राकेश जी को बधाई ।ओर संस्थान से आग्रह है कि इस तरह की घटना दोबारा शुरू न हो इसके लिए उचित कार्रवाई करे ।

  5. ए से सम्बेदनसील जगहों क़ी सुरक्षा
    बडनी चाहिए

  6. Great Bijalwan ji aisi news pramukhta se chhapi jani chahiye apka prayas sarahniy hai inquiry set up honi chahiye or security tight honi chahiye lagatar gast honi chahiye

  7. It is a matter of national security and also reputation of our beloved city.Wake up Uttarakhand police.

  8. देश की सुरक्षा के लिए आप जैसे सजग पत्रकारों की अति आवश्यकता है। Good job…

  9. राकेश जी आपके सजग रहने के कारण ही यह वारदात सामने आ पायी है। अब तो काम पुलिस का है पर उत्तराखंड की पुलिस को तो सरकार ने केवल सीटी बजाकर ट्रेफिक कण्ट्रोल करने का जिम्मा दे रखा है और इन नेताओं ने केवल अपनी vip सुरक्षा के लिए appoint कर रखा है।

  10. Cctv and halogen lights should be installed and patrolling should be done by the local police or FRI’s internal security.If such a prestigious institute is not safe how is the common man supposed to feel safe.

  11. Cctv and halogen lamps should be installed and patrolling should be done by the local police or FRI’s internal security.It is a matter of national security if such a perstigious institute is not safe then how is the common man supposed to feel safe

  12. Sirji action has to be taken immediately to avoid such uncivilized activities in a posh area, it shouldn’t be politicized, the culprits have to be put behind the bars. Pillai. dev2win18@gmail.com

  13. This incident yet again strengthen my belief that the youth population which is quite vibrant in doon is indulging itself in all the pleasure.
    Similar types of ENTERTAINING ARTICLES can b seen in Dear Park, MDDA park in Rajpur
    Also I have seen many small
    restaurants in the city which hav cubicles for the couples. They charge minimum Rs 100 per hour from the couple.
    I suppose this is the only city in Westup and UK which provides this facility.
    This I believe encourages the youth to

Comments are closed.