Santosh Medical Hospital में Camp : देहरादून की इस संस्था को मिलने लगी देशभर में सराहना ।
गाजियाबाद, स्तन कैंसर की बढ़ती बीमारी के प्रति महिलाओं की जांच करना व उन्हें जागरूक करने के क्षेत्र में देहरादून स्थित कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन Can Protect Foundation द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की अब राज्य में ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चा होने लगी है । यह सर्वविदित है कैन प्रोटेक्ट फाऊंडेशन की संस्थापक सुप्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ सुमिता प्रभाकर हैं जिनके मार्गदर्शन में यह संस्था प्रत्येक माह 6 जागरूकता कैम्प आयोजित करती है जो कि प्रशंसनीय व सराहनीय कदम है । और यही कारण है कि देहरादून की यह संस्था बहुत कम समय में 12000 बारह हजार महिलाओं की रिकार्ड जांच कर एक कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है ।
जिसकी वजह से कैन प्रोटेक्ट फाऊंडेशन को अब देश के नामी संस्थानों द्वारा अन्य राज्यों में स्तन कैंसर के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए आमंत्रित किया जाने लगा है ।
इसी क्रम में कल यानी बीते मंगलवार 19 दिसम्बर को देहरादून की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन को गाजियाबाद में Dr Archna Verma, FOGSI , Public Awareness Committee की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आमंत्रित किया गया । डॉ0 अर्चना वर्मा ने कहा कि कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन उत्तराखंड में बेहत्तरीन कार्य कर रहा है । लिहाजा ऐसी समर्पित संस्थाओं को सिर्फ एक क्षेत्र में नहीं बल्कि देशभर में कार्य करना चाहिए जिसके लिए उन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा । बताते चलें कि Can Protect Foundation ने गाजियाबाद के Santosh Medical Hospital में Camp आयोजित किया । जिसमें FOGSI, GOGS और Aketa lions Club भी मौजूद थे । इस कैम्प में Dr Archna Verma, Dr Anshu Jindal, Dr Shalab , Dr Tripta Bhagat, Dr Mansi Vaish और Can Protect Foundation ke secretary Mr Praveen Dang आदि उपस्थित रहे । शिविर में सबसे पहले Breast cancer स्तन कैंसर के संदर्भ में सेमिनार Conference आयोजित की गई फिर कैम्प में पहुंची महिलाओं में स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की गई । संस्था के सचिव प्रवीण डंग ने बताया कि बहुत जल्दी वह बड़े स्तर पर उत्तराखंड के दूरस्थ पर्वतीय इलाकों में कैम्प आयोजित करने की दिशा में कार्य करने जा रहे हैं जिसमें देश के नामी चिकित्सकों का भी सहयोग लिया जाएगा । प्रवीण ने बताया कि यह हमारी संस्था के लिए खुशी की बात है कि उनके कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलने लगी है और देश के अन्य हिस्सों में भी हमारी संस्था से कार्य करने की अपेक्षा रखी जा रही है । लेकिन उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों में इस दिशा में कार्य करना और भी बड़ा टास्क है जिसे हम पूरी तन्मयता व सेवाभाव के साथ कर रहे हैं । गाजियाबाद में आयोजित हुए कैैंप में देहरादून से Dr Mansi Vaish ने बतौर चिकित्सक विशेषज्ञ व Represent Can Protect Foundation की ओर से प्ररतिभाग किया ।
बहुत अछि खबर वा सराहनीय कार्य संस्था का जय देवभूमि उत्तराखंड
Nice news by Shashi Maithani Sir