गढ़वाल में दो अलग अलग दर्दनाक घटनाओं ने आमजन को झकझोरा ।
श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में आज दो अलग अलग घटनाओ में एक महिला व एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई । पहली घटना रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि की है जहाँ पर एक गर्भवती महिला बस के नीचे आने से मौत के मुंह में समा गई जबकि श्रीनगर में एक युवक अलकनंदा में समा गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार से गौरीकुंड जा रही विश्वनाथ सेवा की बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है । हादसा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ,अगस्त्यमुनि के सामने हुआ । विश्वनाथ सेवा की बस संख्या UK07PC1071 की चपेट में आने पर 24 वर्षीय आरती पत्नी सुमित की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। इस हृदय विदारक घटना के बाद वहां माहौल गमगीन हो गया । उक्त महिला अपने पति के साथ अगस्त्यमुनि में रहती थी जो कि वहां पर सफाई नायक का कार्य करता है। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया । हालाँकि पुलिस ने बस ड्राइबर को हिरासत में ले लिया है।
जबकि दूसरी घटना में श्रीनगर की है जो 4 बजकर 45 मिनट की है । कोतवाल एन एस बिष्ट के अनुसार निरंकारी भवन के सामने दो भाई गंगा में नहाने उतरे थे जिनमें से बड़ा भाई गंगा में समा गया है ।
घटना के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए हैं पुलिस भी मौके पर मौजूद है अभी जल पुलिस के आने का इन्तजार किया जा रहा है उसके बाद लापता युवक की बॉडी की तलाशी नदी में की जाएगी । कोतवाल के अनुसार जिस स्थान पर यह घटना हुई है वहां पर पानी रुका हुआ है और काफी गहरा भी है लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल रहा है ।
एक और घटना कोटद्वार से हरिद्वार के बीच जंगलो की बताई जा रही है । हालाँकि यह घटना हमारी ओर से पुष्ट नहीं है । सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि जंगल में सवारियों से भरी बस पर हाथी ने हमला कर दिया जिसके बाद सवारी किसी तरह जान बचाकर जंगल में छुप गए । यहाँ हम फिर स्पष्ट करना चाहेंगे कि उक्त घटना संदर्भित सूचना फेसबुक पर है जिसे हम पुष्ट नहीं कर रहे हैं ।