उत्तराखण्ड का रियल हीरो ! आम लोगों के दुःख दर्द का साथी बना अंकोला , समाज में अपने विशेष योगदान से लोगों के दिलों में रच बस गया पहाड़ का अंकोला ।
YOUTH icon Media क्या कभी आपने सोचा है कि, रूपहले पर्दे पर जो कलाकार जिस कहानी पर अभिनय करते हुए दिखते हैं उसकी कहानी कहा से तैयार होती है ! अगर आपका जवाब नहीं … में हैं हम आपको बताना चाहते हैं की वास्तविक जीवन के असली हीरो की कहानियों पर ही रील के हीरों के लिए स्क्रीप्ट तैयार होती है। ऐसे ही रियल हीरो के जीवन पर किताबें लिखी जाती है, कहानी गढ़ी जाती है और फिल्में तैयार होती हैं। लेकिन रील पर चलने वाले हीरों की कहानी के पीछे रियल का हीरो गायब नजर आता है।
यूथ आइकॉन का हमेशा से प्रयास रहा है समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे रियल हीरो को आगे लाने का, जो स्थानीय लोगों के दिलों में छा तो जाते हैं , लेकिन फिर भी दुनियां की नजरों में अनजान ही रहते हैं। और आज हम एक ऐसे ही रियल हीरो को अपने पाठकों के सामने ला रहे हैं । यह है जनपद चमोली मुख्यालय गोपश्वर का युवा व्यापारी अनूप पुरोहित जो कि अपने उपनाम अंकोला के नाम से चर्चित है । अंकोला बेहद कम उम्र में समाज के लिए जो सेवाएं दे रहे हैं उसकी हर ज़ुबान पर प्रशंसा हो रही है । तमाम कार्यों के अलावा अंकोला का रक्तदान अभियान जरूरतमंदों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है ।
सेवा के लिए सदैव तत्पर है अंकोला :
बात आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आना हो या किसी भी दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता करना, हमेशा से ही अंकोला इन कामों में आगे रहते हैं। बताते हैं कि जब चमोली जनपद के दुरस्त क्षेत्र के ग्रामीणों को उपचार के दौरान राजकीय चिकित्सालय गोपेश्वर में रक्त की जरूरत पड़ती है तो अंकोला सबसे आगे की पंक्ति में खड़े नजर आते हैं। जहां अंकोला एक और निर्धनों के साथ खड़े नजर आते हैं तो वहीं धनवानों के साथ भी अंकोला का संघर्ष किसी से छुपा नहीं है। संस्कृति के सरंक्षण संवर्द्धन के लिए भी गोपश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, युवाओं को खेल के क्षेत्र में मंच प्रदान करने के लिए समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में भी अंकोला अग्रणी भूमिका अदा करते हैं।
इन दिनों जहां चमोली जनपद का थराली विधानसभा अपदा की मार झेल रहा है तो अंकोला लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहे घाट ब्लाक के आपदा पीडितों के लिए अंकोला ने व्यापारियों से पहल की व राशन से भरा ट्रक लेकर सीधा कुंडी गांव पहुंच गया। अंकोला पुरोहित के दर्जनों ऐसे किस्से है जहां वह रील के हिरो को टक्कर देता हुआ रियल हीरो साबित होता है।
यूथ आइकॉन को सलाम करता है युवा समाजसेवी अंकोला पुरोहित के जज़्बे को ।
आप भी बनें रचनात्मक पत्रकार :
अगर आपके क्षेत्र में भी हैं ऐसे कोई रियल हीरो तो लिख भेजें उनकी कहानी हमें । साथ में लेखक अपना परिचय व फोटो भी जरूर भेजें । और बनें हमारे इस अभियान में आप भी रचनात्मक पत्रकार । उत्कृष्ट स्टोरी होने पर यूथ आइकॉन द्वारा मानदेय भी दिया जाता है ।
सम्पर्क करें : शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’ , संस्थापक निदेशक यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड । 9756838527 , ई मेल shashibhushan.maithani@gmail.com
Great real hero of chamoli
अंकोला जी का संपर्क दूरभाष नं.देने का कष्ट करें।।
9997244702
Proud of you big brother…
Good great workout.
9997244702
हमें गर्व है अपने उत्तराखंड के रियल हीरो अंकोला भाई पर
Really you doing a great job.