बाजपेयी जी ने जब पाकिस्तान पत्रकार से शादी का प्रस्ताव क़ुबूल कर लिया ... अटल जी के किस्से भी अटल जी की तरह अटल रहेंगे ! और उनके यही किस्से उनको सदियों तक अमरत्व प्रदान करते रहेंगे । Atal bihari Vajapeyi . PAKISTAN . kashmir . India .Delhi . China. Youth icon media report award . Dehradun . Shashi bhushan maithani paras .बाजपेयी जी ने जब पाकिस्तान पत्रकार से शादी का प्रस्ताव क़ुबूल कर लिया ... अटल जी के किस्से भी अटल जी की तरह अटल रहेंगे ! और उनके यही किस्से उनको सदियों तक अमरत्व प्रदान करते रहेंगे । Atal bihari Vajapeyi . PAKISTAN . kashmir . India .Delhi . China. Youth icon media report award . Dehradun . Shashi bhushan maithani paras .

Youth icon Yi Media Award logo . यूथ आइकॉन वाई आई मीडिया अवार्ड लोगो । shashi bhushan maithani paras . शशि भूषण मैठाणी पारस . uttarakhand । उत्तराखंड

अटल जी के किस्से भी अटल जी की तरह अटल रहेंगे ! और उनके यही किस्से उनको सदियों तक अमरत्व प्रदान करते रहेंगे ।

 

बाजपेयी जी ने जब पाकिस्तान पत्रकार से शादी का प्रस्ताव क़ुबूल कर लिया ... अटल जी के किस्से भी अटल जी की तरह अटल रहेंगे ! और उनके यही किस्से उनको सदियों तक अमरत्व प्रदान करते रहेंगे । Atal bihari Vajapeyi . PAKISTAN . kashmir . India .Delhi . China. Youth icon media report award . Dehradun . Shashi bhushan maithani paras .

यूथ आइकॉन क्रिएटिव मीडिया, यह सब जानते हैं कि कश्मीर भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण है । जिसे लेकर पाकिस्तान, भारत के पीठ पीछे से चोरी छुपे वार करता रहता है । लेकिन भारत की ओर से उसे हर वक़्त  माकूल

और मुँहतोड़ ज़बाब भी दिया जाता रहा है । लेकिन इससे इतर भारत ने हमेशा अपनी ओर से पाकिस्तान की ओर दोस्ती का ही हाथ बढ़ाया, ताकि अमन-चैन कायम रहे । इसी सकारात्मक विचार के साथ अपने प्रधानमंत्रित्व काल में अटल बिहारी बाजपेयी जी दोस्ती का  पैगाम लेकर पाकिस्तान गए । जिसे पी. एम. बाजपेयी की लाहौर यात्रा भी कहा गया था । अब देखिए बाजपेयी जी का निराला अंदाज ! इसे भी उन्होंने अपने हाज़िर जबाबी के चलते हमेशा हमेशा के लिए लोगों के मानस पटल पर अमिट कर दिया ….

यह है वह खूब सूरत वाकिया ।

पाकिस्तान लाहौर यात्रा के दरमियान अटल जी को एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने पूछ लिया था कि ..
‘सर आपने शादी नहीं की है, आप अभी तक कुंवारे हैं ऐसे में, मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूँ । महिला पत्रकार के ऐसे प्रस्ताव से बाजपेयी जी मुस्कराते रहे ।
आगे पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने भारत के वजीरेआजम अटल बिहारी बाजपेयी साहब के सामने एक शर्त भी रख ली कि …. हम दोनों कि शादी के चलते आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर गिफ्ट कर देंगे’…!

अब भला अटल जी कैसे चुप रहते उन्होंने भी अपने शानदार अंदाज में महिला पत्रकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर कहा कि ..
“मुझे आपकी शर्त ‘कुबूल’ है ! लेकिन मेरी भी एक शर्त है कि ‘मुझे भी दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए’…!”

इसे कहते हैं नहले पर दहला ! अटल जी आप हमेशा अपने इन किस्सों की वजह से हर आने वाली नई पीढ़ी के दिलो दिमाग में जिंदा रहोगे ।

प्रणाम !

* शशि भूषण मैठाणी पारस
Shashi Bhushan Maithani Paras

Youth icon Yi Media Award logo . यूथ आइकॉन वाई आई मीडिया अवार्ड लोगो । shashi bhushan maithani paras . शशि भूषण मैठाणी पारस . uttarakhand । उत्तराखंड

By Editor