किमसार डाडामण्डल क्षेत्र के ग्रामीणों को आपदा से निबटने के गुर सिखाए गए ।
* कुकरेती भ्रात मण्डल द्वारा आपदा प्रबन्धन विभाग के सहयोग से ग्रामीणों व स्कूली छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण ।
30 जनवरी, कुकरेती भ्रात मण्डल द्वारा आपदा प्रबन्धन विभाग के सहयोग से विगत 03-दिनों से यमकेस्वर ब्लॉक के किमसार डाडा मण्डल में आसपास के ग्रामीण जनता व स्कूली छात्रों को आपदा प्रबंधन से सम्बंधित सारी जानकारी ओर तत्काल उपचार बताई साथ ही लोगो को ऊंचाई से मुख्य मार्ग पर रेस्क्यू करके लाना व गहरी खाई से ऊपर धरातल पर लाना ओर उपचार देना यह सब अनुभव साझा किये| ग्रामीणों व छात्रों ने इस प्रशिक्षण में गम्भीरतापूर्वक प्रतिभाग किया और कुकरेती भ्रात मण्डल (KBM) व आपदा प्रबंधन का आभार व्यक्त किया साथ ही भविष्य में होने वाले खतरों भूकम्प व भू धसाव आदि हिम्मत और हौसले से सामना करने का स्कल्प लिया |
प्रशिक्षण के अंतिम दिन बुजुर्गों महिला व पुरुषों को छड़ी व नी केप भी बाटें गए| अंत मे KBM परिवार ने सभी ग्रामीणों व स्कूली छात्रों व शिक्षको के साथ ग्राम प्रधानो का इस सफल कार्य प्रशिक्षण हेतु सहयोग के लिये KBM के अध्यक्ष सुन्दर श्याम सुन्दर कुकरेती व सरक्षक महावीर कुकरेती ने धन्यवाद ज्ञापित किया | अंतिम दिन सुन्दर श्याम कुकरेती ‘ महावीर कुकरेती ,, कर्नल राकेश कुकरेती ,राजेश कुकरेती (अधिवक्ता ) रेवत राम कुकरेती , उमाशकर कुकरेती ,प्रदीप कुकरेती , अशोक कुकरेती , अध्यापक श्यामलाल कुकरेती आशीष कुकरेती व शिक्षक धर्मवीर , सुधीर अमोली के साथ बी एस रावत व कर्मचारी ग्राम प्रधान सुभाष सुक्ला व सुनीता महिला प्रधान मौजूद रहेl जबकि आपदा प्रबंधन की ओर से मुख्यतः अनिल सकलानी , सीमा परमार रहे l
3 thoughts on “किमसार डाडामण्डल क्षेत्र के ग्रामीणों को आपदा से निबटने के गुर सिखाए गए । * कुकरेती भ्रात मण्डल द्वारा आपदा प्रबन्धन विभाग के सहयोग से ग्रामीणों व स्कूली छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण ।”
बहुत सुंदर प्रयास
कुकरेती भ्रातृ मंडल (पंजी०) द्वारा राज्य आपदा विभाग के सहयोग से चलाए गए 3 दिवसीय कार्यक्रम से आमजन में आपदा के समय सही दिशा में मिलकर कार्य करने और आपदा ग्रस्त इलाकों में न्यूनतम जान माल हानि के साथ क्षेत्र को सुरक्षित रखने का गुर सीखना, समाज मे आत्मविश्वास बढ़ाता है।
इस तरह के कार्यक्रम की समय समय पर ट्रेनिंग से जनता में आपदा से सुरक्षा की भावना जागृत होती है और आत्मविशास से स्वैच्छिक रूप से लोगोंको सहयोग करने का विश्वास बढ़ता है।
धन्यवाद कुकरेती भ्रातृ मंडल (पंजी०) एवं राज्य आपदा प्रबंधन टीम।
बहुत सुंदर प्रयास
कुकरेती भ्रातृ मंडल (पंजी०) द्वारा राज्य आपदा विभाग के सहयोग से चलाए गए 3 दिवसीय कार्यक्रम से आमजन में आपदा के समय सही दिशा में मिलकर कार्य करने और आपदा ग्रस्त इलाकों में न्यूनतम जान माल हानि के साथ क्षेत्र को सुरक्षित रखने का गुर सीखना, समाज मे आत्मविश्वास बढ़ाता है।
इस तरह के कार्यक्रम की समय समय पर ट्रेनिंग से जनता में आपदा से सुरक्षा की भावना जागृत होती है और आत्मविशास से स्वैच्छिक रूप से लोगोंको सहयोग करने का विश्वास बढ़ता है।
धन्यवाद कुकरेती भ्रातृ मंडल (पंजी०) एवं राज्य आपदा प्रबंधन टीम।
KBM का बहुत सराहनीय कदम