मुलायम सिंह ने पौड़ी और टिहरी लोकसभा सीट पर इन दो प्रत्याशियों की अनदेखी पर भाजपा को बड़े नुकसान का अंदेशा जताया है ।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मुलायम सिंह की चेतवानी का भारतीय जनता पार्टी पर कितना असर पड़ता है ।
यहां आपको बताते चलें कि मुलायम सिंह ने टिहरी से गौ माता भक्त गोपालमणी बापू व गढ़वाल सीट से सेना से हाल ही में बीआरएस लिए कर्नल अजय कोटियाल को सबसे काबिल प्रत्याशी बताते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट भी अपडेट की थी ।
मुलायम सिंह का भले ही राजनीति में फिलहाल दूर-दूर तक कोई वास्ता न हो पर यह उनकी दिली इच्छा थी कि टिहरी और पौड़ी में भारतीय जनता पार्टी इन दो मजबूत जमीनी लोगों को मौका दें और जीत भी शानदार होगी ।
इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट के मार्फ़त BJP को आगाह किया था कि अगर भाजपा ने इन दोनों को नजरअंदाज किया तो पार्टी के लिए परिणाम बेहद चौंकाने वाले होंगे ।
मतलब साफ था कि मुलायम सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में फेसबुक के मार्फ़त भाजपा को ललकारा था लेकिन मुलायम सिंह की चेतावनी का भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ा और फिर पौड़ी से तीरथ सिंह रावत तो टिहरी से रानी साहिबा को टिकट थमा दिया । दूसरी ओर मैदान में कूदने से पहले ही कर्नल कोटियाल ने हथियार डाल दिये जबकि संत गोपालमणी अपने गौ भक्तों के बूते मैदान में कूद पड़े हैं ।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मुलायम सिंह की चेतवानी का भारतीय जनता पार्टी पर कितना असर पड़ता है ।
…. ओ हो !!! माफी माफी मैं तो यह बताना ही भूल गया कि मैं बात मुलायम सिंह यादव की नहीं बल्कि फेसबुक यूजर एक उत्तराखंडी भाई पहाड़ी मुलायम सिंह रावत की पोस्ट का जिक्र कर रहा था । भाई लोगो बुरा न मानना .. आज क्या है ….? एक अप्रैल ! तो इतना हक तो मेरा भी बनता ही है न मसखरी करने का । आपका डाटा भले ही डेढ़ MB फुक गया होगा , लेकिन दावे के साथ बता रहा हूँ चेहरे पर उदासी नहीं बल्कि मुस्कान तो आ ही गई होगी ।
मेरी तो सलाह है आप सबको कि 23 मई तक छोड़ो भाजपा कांग्रेस का खेल खेलना कुछ इसी तरह के रोचक किस्से तैयार करो हमें भेजो या फिर अपनी अपनी फेसबुक पोस्ट बनाओ । क्यों इन राजनीतिक दलों के चक्कर में अपना भाईचारा बिगाड़ रहे हो । पर याद रहे 11 अप्रैल को वोट जरूर देना ये याद रखना पहले “मतदान फिर होगा जलपान” । मुलायम सिंह रावत जी आप भी जरूर वोट कर लेना 😂😂 ।
◆ शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’
Shashi Bhushan Maithani Paras
9756838527 , 7060214681