खाई में गिरी बस बस के उड़े परखच्चे बस सवार लोगों में से बस मालिक कंडक्टर की मौके पर ही मौत अन्य हुए घायल ।
कोटद्वार, धुमाकोट- भौन मोटर मार्ग पर एक बार फिर से हादसा हो गया । आज तड़के यहां जीएमओ की बस गहरी खाई में जा गिरी जिसके बाद बस के परखच्चे उड़ गए ।
बस में कुल तीन लोग सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए ।
जीएमओयू की यह बस आज सुबह बामणीसैण से कोटद्वार के लिए चली थी । लेकिन अन्दरोली के पास नलणगैर के ऊपर आते वक्त यह हादसा हो गया , हादसा सुबह लगभग 7 बजकर 45 पर हुआ । बस अचानक से 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी थी । गनीमत रही कि बस खाली रही अन्यथा एक बड़ा जानमाल का नुकसान होने से टल गया । लेकिन दुःखद यह रहा कि बस में सवार बस मालिक जो को कंडक्टर भी था उसकी मौके पर ही मौत हो गई व ड्राइबर सहित एक अन्य घायल हो गए । ग्रामीणों ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों को राहत पहुंचाई जिससे उनकी जान बच गई । हालांकि सूचना मिलते स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था ।