उत्तरकाशी में एक और हैलीकॉप्टर हादसा ! पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा ।
उत्तरकाशी के नगवाड़ा में आपदा राहत ड्यूटी के दौरान एक और हैलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया । गनीमत रही पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग कर ली जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया ।
बताते चलें कि यह हैली आपदा राहत सामग्री लेकर चिवा के लिए निकला था, जिसमे पायलट एवं को-पायलट सवार थे जो कि हादसे में पुती तरह सुरक्षित है ।
आज यह हादसा उत्तरकाशी के मोरी -आराकोट में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित करने के दौरान हुआ है । पायलट ने बेहद संयम का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को लगवाडा में नदी के किनारे उबड़ खाबड़ पत्थरों के ऊपर सुरक्षित उतार लिया ।
इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को हल्की सी चोटें आई हैं ।