100 करोड़ से महंगी बिकेगी यह पेंटिग ! दुनियाँ की सबसे महंगी पेंटिंग होगी वंडर्स ताज !
यूँ तो आपने अभी तक ताजमहल की खूबसूरती को देश और दुनिया के तमाम दिग्गज चित्रकारों के भिन्न-भिन्न नजरिये व कल्पनाओं से उकेरी गई अनेकों कृतियों में भी देखा होगा । परन्तु इस बार जो इस वीडियो में हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह सबसे जुदा है । जी हाँ सबसे जुदा यहाँ तक मोहब्बत की मिशाल ताज महल से भी जुदा, जो कि ताज महल की सुन्दरता को और अधिक अलंकृत कर देता है । और इस शानदार कला को दुनियांभर के सामने लेकर आए राजस्थान में जयपुर के रहने वाले के जानेमाने कलाकार नवीन शर्मा ।
नवीन शर्मा ने अपनी इस ख़ास कला के बदौलत देश और दुनिया में जबरदस्त वाह-वाही भी बटोर ली है । अपनी इसी नायाब कलाकारी के चलते उन्हें भारत के राष्ट्रपति के हाथों सम्मान भी प्राप्त हो चुका । नवीन शर्मा ने महज 20 ईंच के हैंडमेड पेपर पर जिस कलाकृति को उकेरा है उसे बनाने में उन्हें पूरे चार सालों का वक्त लगा है ।
उन्होंने अपनी इस आर्ट में न सिर्फ रंगों के सहारे ताजमहल को सजाया है बल्कि, इसमें हजारों पन्नों के इतिहास को भी समेट लिया है । जो कि इस पेंटिंग को और भी ख़ास भी बना लेती है ।
चित्रकार नवीन शर्मा बताते हैं कि उन्होंने इसे बनाते वक्त उन सब बातों का विशेष ख़याल रखा कि यह पेंटिंग जब दुनिया के सामने होगी तो वह कैसे अब तक की तमाम कलाकृतियों से भिन्न होगी इसलिए
इसमें बहुत मेहनत तैयार किये गए नेचुरल स्टोन कलर का ही प्रयोग किया गया है । इसके अलावा पेंटिंग में ताजमहल के इतिहास को उर्दू में लिपिबद्ध किया गया है, और उन्होंने बाकायदा उर्दू लिखने से पहले मौलवी से उर्दू की कक्षाएं ली हैं और अच्छे से उर्दू लिखना व पढ़ना भी सीखा है । पेंटिंग में पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक के सभी धर्मों के प्रतीकों (धरोहरों) को बहुत ही बारीकी से उकेरा गया है ।
पेंटिंग में लाखों हाथी घोड़े सैनिक मजदूर स्पष्ट दिखाई देते हैं । लेकिन उन्हें देखने के लिए आपको लेंस की सख्त जरूरत होगी । इतना ही नहीं बेहद बारीक बोर्डर लाईन में 10 हजार अन्य छोटे छोटे ताजमहलों को बहुत ही महीन तरीके से उकेरा गया है । पूरी पेंटिंग कूची के सिर्फ एक बारीक बाल से बनाई गई है । पेंटिंग को आप खुली आँखों से नहीं देख सकेंगे इसके अन्दर की नायाब कलाकारी जिसमें लाखों कृतियाँ हैं, को देखने के लिए आपको लेंस का सहारा लेना ही पडेगा । और इसी लिए यह पेंटिंग हो गई पूरी दुनिया में ख़ास । जिसकी कीमत सैकड़ों, हजारों करोड़ों में लगाईं जा रही है ।
Mini strokes paint Taj Mahal Story .
this is a Wonderful literature painting of Taj Mahal where more than 10 thousand miniature Taj Mahals can be seen from different angles .
Painting by miniature artist Naveen Sharma from jaypur. Wich is worth Rs. 100 – 200 crore .
Art work is already drawing a lot of attention from the visitors .
और सबसे बड़ी बात यह कि करोड़ों की कीमत में बिकने वाली इस पेंटिंग के सभी राईट’स देहरादून के युवा व्यवसायी सुमित अदलखा को मिले हैं । बताते चलें कि सुमित अदलखा की बॉलीवुड के अलावा उद्योग जगत में काफी मजबूत पकड़ है । सुमित अदलखा भी इस प्रोजेक्ट के लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि बहुत जल्दी वह हिंदुस्तान की इस नायाब चित्रकारी को दुनियाँ के अन्य शहरों तक पहुंचाने का काम करेंगे । फिलहाल सुमित के संपर्क आधे दर्जन कलाप्रेमी इस कला को खरीदने के लिए संपर्क कर चुके हैं लेकिन सुमित का कहना है कि चित्रकार की सालों की मेहनत और कठिन तपस्या का वाज़िब दाम दिलाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है ।
रिपोर्ट : शशि भूषण मैठाणी पारस Shashi Bhushan Maithani Paras
9756838527
Very good sir
Himanshu singh
Aligarh u. P.
Very amazing Painting.I have seen that
TAJ MAHAL painting. Words are less to
explain talent of Mr Naveen Sharma.