BIAAT BSF Institue of Adventure and Advance Training : अमित शाह ने CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेजा पत्र । क्या खास बात है शाह की इस चिट्ठी में ? क्लिक करें पढें पूरी जानकारी । CM Trivendra Rawat । Amit Shaha
अमित शाह ने CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेजा पत्र । क्या खास बात है शाह की इस चिट्ठी में ? क्लिक करें पढें पूरी जानकारी ।
देहरादून, Yi , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बतौर केंद्रीय गृह मंत्री एक महत्वपूर्ण पत्र भेजा है । भारत के गृहमंत्री से मिले पत्र को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ख़ुशी जताई है । मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए अपने फेसबुक पेज पर पत्र के साथ पोस्ट भी अपडेट की है ।
त्रिवेन्द्र रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड ।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि .. मुझे डोईवाला की जनता को यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि मानानीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने यहां स्थापित BSF Institue of Adventure and Advance Training (BIAAT) को यथावत रखने व इसे अन्यत्र शिफ्ट न करने का फैसला किया है। इस फैसले के लिए मैं देवभूमि की जनता की ओर से गृहमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
निःसन्देह यह एक बड़ी उपलब्धि और गृहमंत्री की चिट्ठी मिल जाने के बाद अब मुख्यमंत्री श्री रावत की विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर भी है । गृहमंत्री के निर्णय से न सिर्फ डोईवाला बल्कि पूरे प्रदेश को लाभ मिलेगा ।
चिट्ठी से युवाओं में खासा उत्साह बना हुआ है । फेसबुक यूजर मुख्यमन्त्री के प्रयासों की सराहना के साथ ही भारत के गृहमंत्री का भी आभार व्यक्त कर रहे हैं ।