Accident : और वह भारी-भरकम डोजर सहित गिर गया गहरी खाई में …!
Maithana (Chamoli) शुक्रवार को हुई बारिश के चलते बदरीनाथ नेशनल हाइवे 58 को सबसे ज्यादा नुकसान मैठाणा से चमोली के बीच हुआ है । दर्जनों जगह हाइवे का बड़ा हिस्सा साफ़ हो गया है । बदरीनाथ हाइवे कब तक सुचारू रूप से चालू हो सकेगा इस विषय पर सम्बंधित विभाग बीआरओ के अधिकारी भी कुछ सटीक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं । अगर स्थानीय लोगों की माने तो इस 6 किलोमीटर में क्षत विक्षत हुए हाईवे को चालू होने में लगभग 1 महीने से ऊपर का समय लग सकता है ।
हालांकि बीआरओ के अधिकारी व जवान भी शुरुआत से ही जगह-जगह मुस्तैद हैं और पूरा तंत्र रोड खोलने के काम में जुट गया है । रोड खोलने के क्रम में मैठाणा के उम्रियाणा बैण्ड पर बीआरओ का डोजर फिसल कर गहरी खाई में जा गिरा । उस वक़्त मौके पर कई मजदूरों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे । जैंसे ही डोजर गिरने लगा तो वहां पर
मौजूद लोगों की जोर-जोर से चीखें निकलने लगी । लेकिन काफी दूर तक ड्राइबर भी भारी भरकम डोजर के साथ लुढ़कता रहा जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया है । बाद में भारी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से ड्राइबर को लगभग 150 मीटर गहरी खाई से निकाला जा सका ।
घायल ड्राइबर मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया । लेकिन जगह-जगह सड़क मार्ग टूटा होने के कारण उसे घटनास्थल से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर गोपेश्वर स्थित जिला चिकित्सालय तक नहीं पहुंचाया जा सका । नतीजन उसे 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर लेजाना पड़ा । बताया जा रहा है कि ड्राइबर की हालत गंभीर बनी हुई है ।
*शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’
Copyright: Youth icon Yi National Media, 19.06.2016
यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तो, हम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com मोबाइल नंबर – 7060214681 , और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं । हमारा फेसबुक पेज लिंक है – https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/