Award : CM ने किया पत्रकारों का सम्मान …!
*वाई.आई. नेशनल मीडिया अवार्ड ।
*21 फरवरी 2016 को हुई थी अवार्ड सेरेमनी जो पत्रकार तब शामिल नहीं हुए थे वह किेये हुए सम्मानित ।
*पत्रकारित के क्षेत्र में दिया जाता है हर वर्ष यूथ आइकॉन Yi नेशनल मीडिया अवार्ड ।
Dehradun Yi Report 15 July, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तकृष्ट कार्यों के लिए दिया जानें वाला प्रदेश का संमानित वाई.आई नेशनल मीडिया अवार्ड 2015-16 के लिए नामित संमानित पत्रकारो को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा गुरूवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमर उजाल से वरिष्ठ पत्रकार अरूणेश पठानिया , अजीत राठी, दैनिक जागरण से विरेन पार्थ डंगवाल और न्यूज नेशन से रौबिन सिंह को इस मौके पर सम्मानित किया गया।
दरअसल इसी वर्ष 21 फरवरी को ए.एम.एन घोष ओएनजीसी औडिटोरियम में हुए यूथ आइकान अवार्ड 2015-16 में उक्त सभी पत्रकार किन्ही कारणों से Yi राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाये थे । जिन्हे गुरुवार के दिन यूथ आइकॉन मीडिया अवार्ड कार्यालय में सूबे के मुख्यमंत्री के हाथों स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदत्त किए गए ।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यूथ आइकॉन मीडिया एक रचनात्मक मीडिया है जो अपनी रचनात्मक व निष्कपट छवि के चलते प्रदेश ही नहीं देशभर मे लोकप्रिय हो चुका है । मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में शायद यह एकमात्र मंच होगा जहां जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा के एक मीडिया दूसरे मीडिया का खुले मन से सम्मान करता है । मुख्यमंत्री ने कहा कि यही कारण है कि जिसकी वजह से यूथ आइकॉन के संस्थापक शशि भूषण मैठानी ने आज मीडिया जगत मे एक अलग हैसियत भी पाई है । मुख्यंत्री हरीश रावत नें पत्रकारों को संमानित करते हुए उन्के कार्यों की भी
सराहनी की ।
यूथ आइकॉन अवार्ड के संस्थापक/निदेशक शशि भूषण मैठानी ने कहा कि पत्रकारिता के अलावा, कला, शिक्षा , संस्कृति, समाजसेवा , पर्यावरण , गीत संगीत के अलावा अन्य विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ठ कार्य एवं सेवा देने वालों प्रत्येक वर्ष चिन्हित कर एक मंच पर लाकर उन्हे यूथ आइकॉन Yi अवार्ड से सम्मानित किया जाता है । समाज में उत्कृष्ठ प्रदर्शन अरने वालों को सम्मानित कर उन्हे और जिम्मेदार बनाना ही यूथ आइकॉन का प्रमुख उद्देश्य भी है । वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण मैठाणी ने सभी संमानित पत्रकारों को उनके किए गए उम्दा कार्यों की सराहना भी की और उन्हें आगे भी जन-सरोकारो से जुड़े रहनें की अपील कर शुभकामनायें दी।
यूथ आइकॉन के संरक्षक डा0 आर. के. जैन ने कहा कि पत्रकारिता लोकतन्त्र का चौथा स्तंब है जिसके प्राण निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारों में बसते है। हफ्ते के सातो दिन और चारो पहर एक पत्रकार अपनी हर जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करता है। जिससे वक्त-वक्त पर पत्रकारों को उनके कार्यों के लिए संमानित कर उनका हौसला बढ़ाना जरूरी है। इसी तरह यूथ आइकॉन अपनी सामाजिक ज़िम्मेदायों को समझते हुए वर्ष 2010 से लगातार उत्तराखंड में Youth icon Yi National Media Award का आयोजन करते हुए आ रहा है ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र अग्रवाल, मीडिया कोर्डिनेटर राजीव जैन, गरीमा दसौनी , कमल सिंह रावत यूथ आइकन के संरक्षक डा0 आर.के जैन, निर्णायक मंडल के वरिष्ठ सदस्य सतीष लखेडा, राकेश विजिलवाण और यूथ आइकन के सस्थापक एंव संयोजक शशि भूषण मैठाणी मौजूद रहे।
*शशि भूषण मैठाणी ‘पारस’
Copyright: Youth icon Yi National Media, 15.07.2016
यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तो, हम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com मोबाइल नंबर – 7060214681 , और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं । हमारा फेसबुक पेज लिंक है – https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/
यूथ आइकॉन : हम न किसी से आगे हैं, और न ही किसी से पीछे ।
यूथ आइकॉन शुरुआत से ही बेहतर कर रहा है।