khabaron ki Khabar : डेंगू से डरे सीएम हरीश रावत…!
Yi 19 July , खबरों की खबर में शुरुआत, आज ड़ेगू की खबर से, I-NEXT नें ड़ेगू से डरे हरीश रावत…. शिर्षक से खबर में रोचकता पैदा की है। दरसल देहरादून पथरीबाग इलाके में पिछले दो दिनों में डेंगू के 41 मामले प्रकाश में आए है। जिसके चलते सीएम शक्ते में है, और उन्होंने खुद इलाके में जा कर मौके का मुआइना भी किया है। साथ ही विभीगीय स्तर पर अधिकारियों को कड़ी चौकसी बरतनें के निर्देश दिए है। I-NEXT समाचार पत्र नें बड़े ही रोचक अंदाज में खबर पर तड़का मारते हुए कहा है कि विपक्ष कही इस घटना का सियासी फायदा न तलासे जिस बात को लेकर सीएम के मन में डर दिखाया गया है ।
वही I-NEXT के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप बिष्ट नें दून की आबो हवा मे घुल रहा जहर नाम से रिपोर्ट पेश की है जिसमें शहर में बढ़ते ड़ीजल वाहनों पर चिंता जताई है। आंकड़ो के साथ प्रस्तुत दिलीप की इस रिपोर्ट मे आगाह किया गया है कि अब जल्द ही अगर इस ओर नही चेता गया तो दून का वातावरण रहनें लायक नही बचेगा । उम्मीद है कि शासन इस गंभीर मुद्दे को गंभीरता से लेगा ।
जबकि दैनिक जागरण ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए हरियाली को लेकर एक शानदार मिशन को अंजाम तक पहुंचा रहा है । दैनिक जागरण समूह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए पर्यावरण जैसे गंभीर विषय पर जन-जागरूपता बरकरार रखनें की मुहीम में जुटा है। जिसकी आम नागरिक से लेकर प्रर्यावरण विदो नें भी सराहना की है । वरिष्ठ पत्रकार केदार दत्त ने बताया कि दैनिक जागरण संसथान अपनी मुहीम के जरिए प्रदेश भर में 1 करोड़ से अधिक पौधे लगाने जा रहा है । जिस बावत जागरण जागरण समूह द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में यह अभियान चलाकर युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इस अभियान का मक्सद पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ वातावरण स्वच्छ बनाने में जनभागीदारी को बढ़ाना भी है।
अमर उजाला, हिन्दुस्तान सहित सभी दैनिक पत्रों ने प्रदेश मे बारिश के चलते हुई तबाही की खबरों को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया है। जिसमें हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा पाठकों को जानकारी दि गई है कि तीन दिन तक लगातार हुई बारिश से राज्य की 338 सड़के बंद हो गई है । साथ ही केदारनाथ हाईवे सात दिन से बंद है। चमोंली जिले में बारिश का सबसे बुरा असर पड़ा है। वही आपदा पर अमर उजाला नें अपनी विशेष कवरेज में हरिद्वार में बारिश से हुई तबाही का जिक्र प्रमुखता से किया है। हरिद्वार जिले में बरसाती पानी नें तीन लोग अपनी जान गवा चुके है वही एक बहा है। i Next नें आपदा पर फिर जान लेने पर आमादा हुई बारिश शीर्षक से आपदा पर फोटो सहित बड़ी कवरेज दी गई है, जिसमें रंगीन चित्रों के जरिए अधिक प्रभाव डालनें की कोशिष की गई है। जिसमें उत्तरकाशी जिले में 150 गांव के संपर्क कटनें की बात की गई है। वही जौनसार बावर में सड़क की वजह से गर्ववती महिला सड़क पर जूझती रही खबर प्रकाशित है।
अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार अरूणेश पठानिया नें स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी 1200 करोड़ की परियोजनाओं पर केंद्र सरकार के अड़ंगें पर प्रकाश डाला गया है। जिसमें जिक्र किया गया है कि किस प्रकार राज्य स्तर पर सभी औपचारिक्ता पूरी होनें के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा विभाग को धनराशि आवंटित नही की गई है। जिसमें अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को मिलनें वाले सवा सौ करोड़ रूपय से लेकर विश्व बैक द्वारा दिया जानें वाला पैसा तक शामिल है। अरूणेश नें अपनी इस खबर से केंद्र और राज्य सरकार के बीच की तकरार को जग जाहिर करवाया है वही केंद्र के इस रवैये सें कही ना कही राज्य को नुकसान उठाना पड़ रहा है । अमर उजाला नें साथ ही पथरीबाग में ड़ेगू के 18 नए मरीज मिलनें को भी प्रमुखता से छापा है। आप को बता दें कि दो दिन में 41 लोगों की एलाइज रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है जिससे सरकार में हड़कंप मचा है।
हिन्दुस्तान समाचार पत्र नें रवि बीएस नेगी की रिपोर्ट समाचार पत्र की बॉटम स्टोरी में प्रदेश में तैयार की जा रही लीजिंग पालिसी पर प्रकाश ड़ाला है। जिसमें विस्तार से लिखा है कि प्रदेश में सरकार कंपनियों को किराये पर पहाड़ की जमीन लीज पर दिए जाने की योजना बना रही है। जिसका उद्देश्य उत्तराखंड़ में पर्यटन, सोलर, कृषि, उद्दान समेत तमाम कारोबार को विस्तार देना बताया जा रहा है । रवि बीएस नेगी नें अपनी इस रिपोर्ट से प्रदेश में जमीनों की लीज को लेकर पैदा हो रहे असमंजस को लेकर कयासी बादल छट गए है । इस रिपोर्ट में लीज को लेकर कानून बनानें की बात कही गई है ।
Youth icon Yi National Creative Media Report 19 July 2016
धन्यवाद मैठाणी जी आप बधाई के पात्र है एक साथ प्रमुख खबरों को हम तक दूर होते हुए भी पहुचाने के लिए