Youth icon yi Media logoOm Prakash Semwal : यूथ आइकॉन Yi अवार्ड से सम्मानित होंगे लोक भाषा आंदोलन प्रणेता शिक्षक ओमप्रकाश सेमवाल…..! 

* 16 अक्टूबर रविवार के दिन देहारादून में मिलेगा यूथ आइकॉन सम्मान ।  

* Shashi Bhushan Maithani Paras, 

ओम प्रकाश सेमवाल पेशे से शिक्षक हैं। लेकिन अपनी बोली भाषा के प्रचार प्रसार और उसे बचाने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। ओमप्रकाश सेमवाल पिछले लम्बे समय से कलश संस्था के जरिये अपनी लोकभाषा को बचाने के लिए कवि सम्मेलनों के जरिये गांव, स्कूल से लेकर मेले कौथिग और विभिन्न मंचो से लोगों को सन्देश दे रहें है। इनकी संस्था विभिन्न मंचो से अपनी लोकभाषा को बचाने का कार्य कविताओं के माध्यम से कर रही है । अपने कवि सम्मेलनों के माध्यम से ये न केवल लोकभाषा को बचाने का कार्य कर रहें है अपितु पहाड़ से होते बदस्तूर पलायन से लेकर यहाँ की समस्याओं के बारे में कवि सम्मेलनों के माध्यम से आवाज उठा रहें है
ओम प्रकाश सेमवाल पेशे से शिक्षक हैं। लेकिन अपनी बोली भाषा के प्रचार प्रसार और उसे बचाने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। ओमप्रकाश सेमवाल पिछले लम्बे समय से कलश संस्था के जरिये अपनी लोकभाषा को बचाने के लिए कवि सम्मेलनों के जरिये गांव, स्कूल से लेकर मेले कौथिग और विभिन्न मंचो से लोगों को सन्देश दे रहें है। इनकी संस्था विभिन्न मंचो से अपनी लोकभाषा को बचाने का कार्य कविताओं के माध्यम से कर रही है । अपने कवि सम्मेलनों के माध्यम से ये न केवल लोकभाषा को बचाने का कार्य कर रहें है अपितु पहाड़ से होते बदस्तूर पलायन से लेकर यहाँ की समस्याओं के बारे में कवि सम्मेलनों के माध्यम से आवाज उठा रहें है
youth-icon-yi-trophy
यूथ आइकॉन अवार्ड 2016

ओमप्रकाश सेमवाल, संस्थापक कलश साहित्यिक संस्था एवं कलश ट्रस्ट पिछले 12वर्षों से उत्तराखंड में  और दिल्ली तक लोक भाषा आंदोलन के रूप में लोक भाषा  कवि सम्मेलन आयोजित करते आ रहे हैं  अब तक वे 225 कवि सम्मेलन एवं 485 कुल कलश के कार्यक्रम कर चुके हैं  वे स्वयं गीतकार एवं कथाकार भी हैं  उनकी अब तक 3 पुस्तकें प्रकाशित हो रखी हैं एवं 6धार्मिक ऑडियो कैसेट भी रिलीज हुई हैं अब तक 65नये कवि कलश के माध्यम से मंच पर कविता पाठ कर चुके हैं 25 पुस्तकों  का कलश के मंच पर लोकार्पण हो चुका है नरेन्द्र सिंह नेगी जी अब तक 24बार कलश के कवि सम्मेलन में आ चुके हैं पाण्डवाज क्रिएशन ने कलश के सौजन्य से पहली बार यू ट्यूब हेतु कवि सम्मेलन किया जो कि अपनी अलग ही पहचान बनाने में सफल रहा है ।

ओम प्रकाश सेमवाल पेशे से शिक्षक हैं। लेकिन अपनी बोली भाषा के प्रचार प्रसार और उसे बचाने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। ओमप्रकाश सेमवाल पिछले लम्बे समय से कलश संस्था के जरिये अपनी लोकभाषा को बचाने के लिए कवि सम्मेलनों के जरिये गांव, स्कूल से लेकर मेले कौथिग और विभिन्न मंचो से लोगों को सन्देश दे रहें है। इनकी संस्था विभिन्न मंचो से अपनी लोकभाषा को बचाने का कार्य कविताओं के माध्यम से कर रही है ।  अपने कवि सम्मेलनों के माध्यम से ये न केवल लोकभाषा को बचाने का कार्य कर रहें है अपितु पहाड़ से होते बदस्तूर पलायन से लेकर यहाँ की समस्याओं के बारे में कवि सम्मेलनों के माध्यम से आवाज उठा रहें है इनके द्वारा गढ़वाली कहानी पुस्तक मेरी फूफू प्रकाशित हो चुकी है और चार  ऑडियो कैसेट जिनमे तुंगनाथ बन्याथ मैत सम्लौंण हरियाली शामिल है ये कलश संस्था के जरिये नए कवियों को भी एक मंच दे रहें है । ओमप्रकाश सेमवाल की खास बात यह है की इन्होने अपनी लोकभाषा के प्रति कभी भी दोहरा मापदंड नहीं अपनाया इन्होने अपने कवि सम्मेलनों में अपनी लोकभाषा को नया आयाम दिया है आगाज से लेकर समापन तक ये अपनी लोकभाषा गढ़वाली में ही कवि सम्मेलनों का आयोजन किया करते हैं। लोकभाषा बचाने को लेकर ओमप्रकाश सेमवाल ने जो मुहिम शुरू की है हम उसको सलाम करते हैं । और आज इसी माध्यम से इनका  चयन यूथ आईकान Yi अवार्ड हेतु हुआ है । आगामी 16 अगस्त 2016 के दिन ओएनजीसी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में लोक कवि एवं शिक्षक ओमप्रकाश सेमवाल को सम्मानित किया जाएगा ।

समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्यतिथि व अति विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश जी मौजूद रहेंगे । साथ इस अवसर NDTV से वरिष्ठ पत्रकार व मशहूर एंकर निधि कुलपति, फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अभिनेता हेमंत पाण्डेय,  IAS टोपर टीना डॉबी,  ओलंपियन मनीष रावत, बनारस से विपिन राय, लखनऊ से आनंद कृष्ण मिश्र व बिहार से अजीत भारत आदि की गरिमामय उपस्थिती रहेगी ।

  • Shashi Bhushan Maithani Paras 

By Editor