Aa sakti hai musibat : नरेंद्र सिंह नेगी की मौत की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई दून पुलिस ढूंढ रही है ऐसे अफवाह फैलाने वाले को .
गौरतलब है कि बुधवार को हार्ट अटैक होने के कारण गढ़वाल के लोकप्रिय गायक नरेंद्र सिंह नेगी राजधानी दून के मैक्स अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ।
श्री नेगी को बचाने के लिए जहां देश और दुनिया में दुआओं का दौर जारी है । वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस दुख भरे माहौल में भी अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं सोशल मीडिया में जिस तरह से नेगी जी के अचानक बीमार होने की खबर आई, उसी तरह कुछ तथाकथित लोगों ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर उनके मरने की अफवाह फैलाना शुरू कर दिया ।
धीरे-धीरे यह अफवाह एक शहर से शुरू होकर पूरे देश और विदेशों तक फैल गई नेगी जी के सभी प्रशंसक बेहद परेशान हो गए कि आखिर अचानक उनके लोकप्रिय गायक को ऐसा क्या हुआ कि वह इस दुनिया से चल बसे । लेकिन जब इस बात की हकीकत सामने आई कि नेगी जी बिल्कुल सही है और डॉक्टर का पूरा पैनल उनके इलाज में जुटा हुआ है ।
तब जाकर लोगों को मालूम होगा कि कुछ तथाकथित लोग नेगी जी के मरने की झूठी अफवाहें फैला रहे हैं ऐसे लोगों को लेकर नेगी जी के प्रशंसकों में खासा आक्रोश है । बड़ी
संख्या में नेगी जी के चाहने वालों ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने का मन बनाया है नेगी जी के कुछ प्रशंसकों का कहना है की वह इस मामले की शिकायत देहरादून पुलिस के साइबर सेल में करेंगे और पुलिस से पूरे मामले की जांच के लिए कहेंगे कि आखिर कौन वह लोग थे जिन्होंने बिना आधिकारिक सूचना के नेगी जी के मौत की खबर सोशल
मीडिया में फैलाई लोगों का कहना है कि यह कार्रवाईहै इसलिए जरूरी है कि हो सकता था कि तब उनके प्रशंसकों में कुछ आक्रोश आ जाता और इससे कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी । जैसे अस्पताल में तोड़फोड़ या जाम जैसी स्थिति ऐसे मौके पर जहां संयम बरतने के लिए कहा जाता है वहीं कुछ लोगों ने प्रशंसकों को भड़काने का काम किया और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए हालांकि अभी किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है लेकिन जल्द ही देने की बात कहीं जा रही है । वहीं पुलिस के भी उच्च अधिकारी का कहना है कि अगर मामले की कोई शिकायत सामने आती है तो इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी ।
kuch log aisha kar rahe hi. please ask for its reality when posting. however we love begin da so much and whenever we found such a bad news we automatically forward this due to affection towards him. But please do not post fake news