All India Public Relations Conference में Public Relations Society of India Dehradun Chapter को Best Performing New Chapter award से नवाजा गया ।
देहरादून । यूथ आइकॉन Yi मीडिया,
कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में आयोजित 38वीं All India Public Relations Conference में Public Relations Society of India Dehradun Chapter को Best Performing New Chapter award दिया गया । यह Award देहरादून चैप्टर को उसकी सालभर की उल्लेखनीय गतिविधियों एवं जन संपर्क से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता के लिए दिया गया । उल्लेखनीय है कि यह Public Relations Society of India का उत्तराखंड चैप्टर है जिसका नाम राजधानी देहरादून के कारण देहरादून चैप्टर है, जिसके सदस्य उत्तराखंड के विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं निजी रूप से जन संपर्क के कार्य से जुड़े प्रोफेशनल हैं।
कलकत्ता में होटल सोनार में आयोजित कार्यक्रम में देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल एवं सचिव अनिल सती को यह पुरस्कार पायनियर समाचार पत्र के संपादक एवं प्रबन्ध निदेशक चंदन मित्रा एवं रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ के स्वामी वेदातितानंद द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल ने बताया कि विगत वर्ष में देहरादून चैप्टर द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर कई सेमिनार, कार्यशालाएं, जागरूकता कार्यक्रम एवं बैठकों का विभिन्न संगठनों, विभागों, संस्थाओं एवं स्कूलों के सहयोग से चलाए गए । देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती ने बताया कि अल्प अवधि में हासिल की गई इन उपलब्धियों की निरंतरता को चैप्टर द्वारा आगे भी बनाए रखा जाएगा ।
डॉ. अजित पाठक ने देहरादून चैप्टर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि अन्य नए चैप्टर भी इसी ऊर्जा से कार्य करते रहेंगे। कॉन्फ्रेंस में श्री महेश खंकरियाल एवं दीपक शर्मा ने भी प्रतिभाग किया।
अभिनंदन