कल्जीखाल के चोपड़ा गाँव निवासी महेंद्र सिंह राणा सरकारी नौकरी त्याग कर राजनीति में हाथ आजमाने कल्जीखाल पहुँचे और पंचायत चुनाव में बिलखेत क्षेत्र पंचायत सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की । 2011 में तत्कालीन प्रमुख लाजवन्ती असवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का विश्वास हासिल करने के बाद लगभग आधे समय के लिए महेंद्र सिंह राणा ब्लॉक प्रमुख के तख्त पर काबिज हुए और अपनी विकासवादी सोच के दम पर क्षेत्रिय जनता के दिल में ऐसे उतरे की वर्ष 2014 में फिर से ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद प्रदेश प्रमुख संगठन अध्यक्ष पद पर भी अपनी बादशाहत साबित की ।

Youth icon yi Media logoIcon Politician : 

Amazing Popularity : विधायकों पर भारी पड़ता एक ब्लॉक प्रमुख जो विकास कार्यों की कलम से लिख रहा है अपनी लोकप्रियता की कहानी ….!

Jitendra Joshi, Yi Report Satpuli Pauri
Jitendra Joshi,
Yi Report Satpuli Pauri

*उत्तराखंड में माननीय विधायको को आईना दिखाता युवा  ब्लॉक प्रमुख …!

 सीमित संशाधनों का व्यवस्थित रूप से उपयोग करने में महेंद्र सिंह राणा को महारथ हासिल है । एक साल के भीतर लगभग बनकर तैयार साढ़े चार करोड़ की लागत वाला मॉडल ब्लॉक भवन, पहाड़ काटकर 60 लाख की लागत से बना  बहुउद्देशीय मैदान, मॉडल यात्री शेड, मछली तालाब, टूरिस्ट पोइंट, सांस्कृतिक भवन, पंचायत, शिक्षक भवन, पार्क, महज 15 दिन में गाँव तक सड़क, भूकम्परोधी मॉडल शेड, 400000 फलदार पेड़ों का प्लांटेशन,हजारो सोलर लाइटो से टिमटिमाते गाँव, कस्बाई बाजारो में पार्किंग व्यवस्था आदि ऐसे विकास कार्य है जिसे देखकर लोग दाँतो तले उँगली दबाने को मजबूर हो जाते है  ।

कल्जीखाल के चोपड़ा गाँव निवासी महेंद्र सिंह राणा सरकारी नौकरी त्याग कर राजनीति में हाथ आजमाने कल्जीखाल पहुँचे और पंचायत चुनाव में बिलखेत क्षेत्र पंचायत सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की । 2011 में तत्कालीन प्रमुख लाजवन्ती असवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का विश्वास हासिल करने के बाद लगभग आधे समय के लिए महेंद्र सिंह राणा ब्लॉक प्रमुख के तख्त पर काबिज हुए और अपनी विकासवादी सोच के दम पर क्षेत्रिय जनता के दिल में ऐसे उतरे की वर्ष 2014 में फिर से ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद प्रदेश प्रमुख संगठन अध्यक्ष पद पर भी अपनी बादशाहत साबित की ।
कल्जीखाल के चोपड़ा गाँव निवासी महेंद्र सिंह राणा सरकारी नौकरी त्याग कर राजनीति में हाथ आजमाने कल्जीखाल पहुँचे और पंचायत चुनाव में बिलखेत क्षेत्र पंचायत सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की । 2011 में तत्कालीन प्रमुख लाजवन्ती असवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का विश्वास हासिल करने के बाद लगभग आधे समय के लिए महेंद्र सिंह राणा ब्लॉक प्रमुख के तख्त पर काबिज हुए और अपनी विकासवादी सोच के दम पर क्षेत्रिय जनता के दिल में ऐसे उतरे की वर्ष 2014 में फिर से ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद प्रदेश प्रमुख संगठन अध्यक्ष पद पर भी अपनी बादशाहत साबित की ।

Uttrakhand : राज्य निर्माण के बाद से साल दर साल जहाँ पर्वतीय प्रदेश के पहाड़ी जनपद विकास के क्षेत्र में पिछड़ते चले गये वहीँ अपवाद के तौर कुछ ऐसे पहाड़ी क्षेत्र भी है जहाँ जनप्रतिनिधियों ने सीमित संशाधनों के बावजूद विकास का अकल्पनीय पैमाना भी पेश किया ।  ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा का हाथ थाम कर विकास के पथ पर तेजी से बढ़ता पौड़ी जनपद का प्रखंड कल्जीखाल आज अन्य ब्लॉकों के लिये किसी रोल मॉडल से कम नहीँ है l

करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक का नाम भी जिले के पिछड़े ब्लॉकों की सूची में शामिल होता था ।  कहानी तब शुरू होती जब वर्ष 2008 में मूल रूप से कल्जीखाल के चोपड़ा गाँव निवासी महेंद्र सिंह राणा सरकारी नौकरी त्याग कर राजनीति में हाथ आजमाने कल्जीखाल पहुँचे और पंचायत चुनाव में बिलखेत क्षेत्र पंचायत सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की ।  2011 में तत्कालीन प्रमुख लाजवन्ती असवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का विश्वास हासिल करने के बाद लगभग आधे समय के लिए महेंद्र सिंह

गाँव गाँव पैदल भ्रमण कर जनता के बीच संवाद बनाए रखते हैं राणा ।
गाँव गाँव पैदल भ्रमण कर जनता के बीच संवाद बनाए रखते हैं राणा ।

राणा ब्लॉक प्रमुख के तख्त पर काबिज हुए और अपनी विकासवादी सोच के दम पर क्षेत्रिय जनता के दिल में ऐसे उतरे की वर्ष 2014 में फिर से ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद प्रदेश प्रमुख संगठन अध्यक्ष पद पर भी अपनी बादशाहत साबित की । सीमित संशाधनों का व्यवस्थित रूप से उपयोग करने में महेंद्र सिंह राणा को महारथ हासिल है । एक साल के भीतर लगभग बनकर तैयार साढ़े चार करोड़ की लागत वाला मॉडल ब्लॉक भवन, पहाड़ काटकर 60 लाख की लागत से बना  बहुउद्देशीय मैदान, मॉडल यात्री शेड, मछली तालाब, टूरिस्ट पोइंट, सांस्कृतिक भवन, पंचायत, शिक्षक भवन, पार्क, महज 15 दिन में गाँव तक सड़क, भूकम्परोधी मॉडल शेड, 400000 फलदार पेड़ों का प्लांटेशन,हजारो सोलर लाइटो से टिमटिमाते गाँव, कस्बाई बाजारो में पार्किंग व्यवस्था आदि ऐसे विकास कार्य है जिसे देखकर लोग दाँतो तले उँगली दबाने को मजबूर हो जाते है  । विकास कार्यों के साथ साथ महेंद्र सिंह राणा ने क्षेत्रिय जनता के साथ एक आदर्श जनसंवाद स्थापित किया है ।  क्षेत्रिय जनता के ग्राम सभा स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होना, उनके दुख सुख समस्या को बाँटना व उनका निराकरण करना, व्यक्तिगत आर्थिक सहायता आदि ऐसी खूबियां है जिनके कारण महेंद्र सिंह राणा एक जननेता बनकर उभरे है और अल्प समय में अर्जित उनकी लोकप्रियता अचम्बित करती है ।

*डॉ0 जितेंद्र जोशी 

Copyright: Youth icon Yi National Media, 16.08.2016

यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तोहम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com   मोबाइल नंबर – 7060214681 , 9756838527  और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं ।  हमारा फेसबुक पेज लिंक है    https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/

यूथ  आइकॉन : हम न किसी से आगे हैं, और न ही किसी से पीछे ।

By Editor

4 thoughts on “Amazing Popularity : विधायकों पर भारी पड़ता एक ब्लॉक प्रमुख जो विकास कार्यों की कलम से लिख रहा है अपनी लोकप्रियता की कहानी ….!”
  1. सराहनीय व्यक्तित्व ऐसे ही व्यक्तियों की आवश्यकता है राजनीती में ताकि देश किव्यवस्थाये मात्र कागजो में न रहकर किर्यान्वित हो जनजीवन में सुधार दिखाने में सक्षम हो
    साधुवाद

  2. Prerna ka srot aneya vikas khando ke leye bahut-2 badhaiya

Comments are closed.