रोंगटे खड़े करने वाली घटना ! गाय के गोबर के चक्कर दो सगे भाईयों की मौत हो गई ।
◆ यह मौत नहीं हत्या का है मामला । पत्रकार और उसके भाई को हत्यारे ने घर में घुसकर मारी गोली ।
◆ सूरज की पहली किरण के साथ ही मचा कोहराम । हत्या के बाद हत्यारा फरार, मचा बवाल तैनात हुई पीएसी ।
18 अगस्त 2019 , वाकिया देहरादून से सटे उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शहर सहारनपुर का है जहाँ मामूली कहासुनी में एक घर के दो चिराग बुझा दिए गए हैं । और इस विभत्स घटना की वजह बना गाय का गोबर ।
जी हाँ ….. गाय का गोबर… ! सुनने या पढ़ने में किसी को भी अटपटा जरूर लग सकता है, लेकिन सच्चाई यही है कि हत्या का कारण कोई जमीन जायदाद या पैसों का लेनदेन नहीं बल्कि गोबर बना । और इसी गोबर ने रविवार की सुबह सूरज की पहली किरण निकलने के साथ ही सहारनपुर में युवा पत्रकार के घर में हमेशा-हमेशा के लिए रोशनी बुझा दी ।
घटना के बाद पूरे शहर में गमगीन माहौल बना हुआ है । क्योंकि मामूली कहासुनी में पड़ोस में रहने वाले हत्यारे महिपाल सैनी और उसके परिजनों ने 25 वर्षीय पत्रकार आशीष और आशुतोष को उनके घर में घुसकर गोलियों से भून डाला । जिसके बाद हत्यारे घटनास्थल से फरार हो गए । गोलियों से बुरी तरह जख्मी दोनों भाईयों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों भाइयों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया । विचलित कर देने वाली इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । और परिवार में माँ व आशीष की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है ।
अब क्या होगा पत्रकार के घर का :
कुकर्मी हत्यारे महिपाल ने पलभर में दो भाइयों को उनके घर में घुसकर मौत की नींद सुलाकर अपने प्रतिशोध को शांत कर लिया और फरार हो गया परन्तु पत्रकार आशीष व उसके भाई की हत्या के बाद अब उनके परिवार के भविष्य पर भी भारी संकट आ गया है । यहां बताते चले कि 25 वर्षीय आशीष और उसका भाई अपने परिवार में एकमात्र पुरुष थे जिनकी कमाई से परिवार का भरण पोषण होता था । बीते वर्ष ही आशीष के पिता की मौत कैंसर की बीमारी से हो गई थी । तब से दोनों भाइयों के कंधे पर परिवार को पालने की जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन आज हत्यारे महिपाल सैनी और उसके परिजनों ने इस परिवार को बुरी तरह से खण्डित कर दिया है । आशीष की हाल ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भ में उसका 4 माह का मासूम एकमात्र निशानी के रूप में पल रहा है ।
ईलाके में तनाव महिपाल के घर को आग हवाले करना चाहते हैं गुस्साए लोग :
विभत्स घटना के बाद हत्यारोपी भगोड़े महिपाल के घर को स्थानीय लोग आग के हवाले करने वाले थे कि इतने में मौके पर मुस्तैद पुलिस ने लाठियां भांजकर एक-एककर गुस्साई भीड़ को तितर बितर किया । घटना के बाद आला अधिकारियों में डीआईजी, एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे गए । इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है । पुलिस ने महिपाल के घर से फिलहाल दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है । सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि हत्यारोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।