Badwani MP : और मंत्री जी ने भरी सभा में अपनी टकली धुलवा डाली …!
बड़वानी, मध्य प्रदेश ! प्रदेश के केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य ने एक भरी जनसभा में
अपनी खुद की टकली धुलवा डाली । जी हाँ … सुनने या पढ़ने में आपको जरूर अटपटा लग रहा होगा लेकिन सच्चाई यही है । कैबिनेट मंत्री ने मंच पर आने के बाद लंबे चौड़े भाषणों के बजाय खुद का ही गंजा सिर धुलवा डाला, मंत्री का ऐसा व्यवाहार देख पूरा माहौल जोरदार ठहाकों से गूज़ उठा लेकिन मंत्री जी को कहाँ परवाह थी कि कौन हंस रहा है और कौन नहीं …! उन्हें तो बस वह करना था जो वह सोचकर आए थे । और उन्होने उसे बड़े सिद्दत के साथ किया भी ।
मौका था विश्व पर्यावरण दिवस का जिसके संबंध में एक आम जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमे मध्यप्रदेश के श्रम मंत्री अतर सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । दरअसल
विश्व में बढ़ते औद्योगिकरण एवं शहरीकरण के फलस्वरूप बड़े पैमाने पर पेड़ों को काटा जा रहा है । परिणाम स्वरूप वातावरण में कार्बनडाई आक्साईड की मात्रा लगातार बढ़ रही है । कार्बनडाई आक्साईड के उत्सर्जन में वृद्धि होने से ग्लोबल वार्मिंग की घटना हो रही है । ग्लोबल वार्मिंग के कारण द्विपीय देशों तथा निचले तटीय क्षेत्रों के लिए लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है । विश्व जलवायु सम्मेलनों में कार्बनडाई आक्साईड के उत्सर्जन में कटौती किए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित तो हो रहे हैं किन्तु कतिपय विकसित देशों की हठधर्मिता के कारण इन पर अमल नहीं हो पा रहा है । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भारत के साथ ही पूरे विश्व में वातानुकूलित सभागारों में बड़ी -बड़ी सभाएं आयोजित की जा रही हैं जिसमे लंबे चौड़े और बोझिल व्याख्यान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का महत्व ऐसे लोगों को समझाया जा रहा है जिनकी पर्यावरण सुरक्षा में कोई सीधी भागीदारी नहीं है ।
लेकिन आज भारत के मध्य प्रदेश प्रांत के बड़वानी क्षेत्र में आयोजित एक आम सभा में मध्य प्रदेश के श्रम मंत्री अतर सिंह ने पर्यावरण सुरक्षा का महत्व वहाँ बैठे आम लोगों को को एक अनूठे तरीके से समझाने की कोशिस की ।
*ब्रजेश राजपूत
Copyright: Youth icon Yi National Media, 05.06.2016
यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तो, हम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com मोबाइल नंबर – 7060214681 , और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं । हमारा फेसबुक पेज लिंक है – https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/
सुर्खियां बटोरने का हथकंडा लोग भले मान लें लेकिन सहजरूप से आम जनता को समझाने का नायाब तरीका अति प्रशंसनीय है
You Right Balbeer Rana ji .
पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध मे अपनी बात समझाने का नायाब तरीका।