Bhaiyyu ji maharaj युवा आध्यात्मिक संत भैय्यू जी महाराज ने खुद को गोली मारी । हुई मौत ।
Bhaiyyu ji maharaj युवा आध्यात्मिक संत भैय्यू जी महाराज ने खुद को गोली मारी । हुई मौत ।
Youth icon Yi news. चर्चित युवा संत भय्यू जी महाराज ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है । मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया हुआ था । हालांकि इन्होंने कोई भी पद लेने में अपनी अनिच्छा जाहिर की थी ।
भैय्यू जी अन्ना हजारे आंदोलन के वक़्त तब सुर्ख़ियों में आए थे जब वे अन्ना को मनाने गए थे । इनके बारे में कहा जाता है कि इनके सभी राजनीतिक दलों के साथ सम्बन्ध बराबरी के रहे हैं । हालांकि कांग्रेस दिग्गज नेता सिंधिया के ये सबसे अधिक करीबी बताए जाते थे । लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी के भी यह बेहद करीबियों में गिने जाते रहे हैं । लेकिन अब अचानक से उनकी मौत की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया है । ख़बरों के हवाले से बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में चल रहे थे ।
इन्होंने पिछले साल ही दूसरी शादी भी की थी । इन्हें मध्यप्रदेश में काफी प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु माना जाता है । लेकिन अब आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. जिससे उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है । गोली लगने के बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन काफी कोशिशों के बाबजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका । भैय्यूजी महाराज नाम से प्रसिद्द संत का असली नाम उदयसिंह देशमुख है । यह एक शुजालपुर में एक किसान के पुत्र हैं । भैय्यूजी महाराज ने पिछले साल अप्रैल माह में ही अपना दूसरा ब्याह बड़े धूम धाम से किया था । हालाँकि तब भैय्यूजी के फैसले ने क्या और क्या ख़ास सबको चौंका दिया था । दरअसल भैयूजी जी की पहली पत्नी की मौत के बाद से वह अकेला जीवन यापन कर रहे थे । जिसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी शादी करने का निर्णय लिया था । लेकिन आज इस युवा संत की इस तरह हुई मौत से सभी लोग स्तब्ध हैं ।