मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल पहुँचकर जाना पूर्व CM का हाल। Brain surgery आसान नहीं थी पूर्व CM की ब्रेन सर्जरी !मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल पहुँचकर जाना पूर्व CM का हाल। Brain surgery आसान नहीं थी पूर्व CM की ब्रेन सर्जरी !
Youth Icon Yi Creative Media

देहरादून, 14 जनवरी 2025,
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद खंडूरी का  CMI अस्पताल देहरादून में सफलता पूर्वक ब्रेन का ऑपरेशन कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल पहुँचकर जाना पूर्व CM का हाल। Brain surgery आसान नहीं थी पूर्व CM की ब्रेन सर्जरी !
मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल पहुँचकर जाना पूर्व CM का हाल।

पूर्व मुख्यमंत्री का हाल जानने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी CMI अस्पताल पहुंचें। श्री धामी ने न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल से विस्तार से पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की और सफल ऑपरेशन के लिए डॉ. कुड़ियाल सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी एवं सबका आभार जताया।

▶️ आसान नहीं था ऑपरेशन! पहले भी हार्ट की हो चुकी है सर्जरी :

CMI अस्पताल के CMD एवं सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बी. सी. खंडूरी की सफल ब्रेन सर्जरी कर ली गई है। डॉ. कुरियाल ने बताया कि कल यानी सोमवार शाम करीब 4 बजे जनरल खंडूरी को उनके परिजन CMI अस्पताल लाए थे।
डॉ. कुरियाल ने बताया कि जनरल खंडूरी की उम्र और उनके अन्य स्वास्थ्य कारणों से यह सर्जरी सामान्य नहीं थी । उनकी 92 साल की उम्र और हार्ट की पूर्व में हुई सर्जरी के कारण भी सर्जरी में रिस्क था! लेकिन उनका सही उपचार का एकमात्र रास्ता ब्रेन सर्जरी होना जरूरी था। मैंने उनके परिवार के सदस्यों को जानकारी दी फिर उनके परिवार के सदस्यों एवं उनके बेटे मनीष खंडूरी के निर्णय के बाद कल शाम को ही तुरंत सर्जरी कर ली गई थी।

▶️ अस्पताल से छुट्टी दो अगले तीन दिन बाद ही मिलेगी :

न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुरियाल ने बताया कि हम सबके लिए अच्छी बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री जनरल खंडूरी का ब्रेन ऑपरेशन सफल रहा और अब वह होश में आ गए हैं। पूरी तरह से सामान्य स्थिति में आने के लिए कुछ और समय लगेगा दवाईयों का असर रहता है। लेकिन अगले 3 से 4 दिनों तक उन्हें और चिकत्सिय निगरानी हेतु अस्पताल में ही रखना होगा,  उसके बाद की कंडीशन पर उनके परिजन उन्हें घर ले जा सकते हैं। न्यूरोसर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल ने बताया कि ऑपरेशन में उनका साथ वरिष्ठ एनेस्थेटिक (निश्चेतक विशेषज्ञ) डॉ. चंद्रपाल विश्नोई एवं CMI मेडिकल टैक्निकल टीम के सदस्यों ने दिया।
उन्होंने बताया कि खंडूड़ी अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं और तेजी से स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

▶️ पूर्व CM की बेटी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी जताया आभार :

पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी एवं विधानसभा स्पीकर ऋतु भूषण खंडूड़ी ने एक पत्र के माध्यम से अपना बयान जारी कर अपने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी साझा की है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने चिकितस्क एवं उनके मेडिकल टीम सहित शुभचिंतकों, समर्थकों  के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है और अपने पिता पूर्व CM के स्वस्थ होने व रहने की कामना की है।

By master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *