देहरादून से सटे जंगल में लगी है भीषण आग , क्या जानवर ! क्या इंसान सब जान बचाकर भाग रहे हैं !
देहरादून, दूधली ग्राम पंचायत छेत्र में ग्राम केमरी से सटा जंगल आग भीषण आग से झुलश रहा है । रात के 10 बजे का समय गुजर चुका है , और जंगल धू-धू कर जल रहा है । जानवरों में अफरातफरी मची हुई है । बेजुबानों की चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं । वही जंगल में डेरा जमाए गुर्जरों की जान पर भी बन आई है । वह भी बदहवाश हुए सुरक्षित ठिकानों की तलाश में इधर से उधर भाग रहे हैं । यह हाल है उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के दूधली का तो सोचिए दूरस्थ
पहाड़ों में लोगों का क्या हाल हो रहा होगा ।
जंगल का कई किलोमीटर का हिस्सा जलकर खाक हो गया है । आग इतनी भयानक है कि पूरा आसमान नारंगी रौशनी से नहाया हुआ है । जंगल में जानवरों की चीखने चिल्लाने की आवाजें इंसानी बस्तियों तक आ रही है । वन गुज्जर भी सुरक्षत ठिकानो की तलास में इधर से उधर दौड़ रहे हैं । और स्थानीय लोग भी भयानक तरह से भड़की आग के सामने बेबस हैं चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं ।
हालांकि स्थानीय लोग भी यहां पर आग बुझाने के कुछ प्रयास तो कर ही रहे हैं और संबन्धित विभाग को भी सूचना दे दी गई है । लेकिन आग फिल्व्क़्त इतने विकराल रूप मे हैं कि कोई भी इंसानी ताकत उस पर चाहकर भी काबू नहीं पा सकती है ।
अजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दूधली, देहरादून
Youth icon Yi National Creative Media Report