खाई में गिरी बस बस के उड़े परखच्चे बस सवार लोगों में से बस मालिक कंडक्टर की मौके पर ही मौत अन्य हुए घायल ।खाई में गिरी बस बस के उड़े परखच्चे बस सवार लोगों में से बस मालिक कंडक्टर की मौके पर ही मौत अन्य हुए घायल ।

Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras

 

खाई में गिरी बस बस के उड़े परखच्चे बस सवार लोगों में से बस मालिक कंडक्टर की मौके पर ही मौत अन्य हुए घायल ।

खाई में गिरी बस बस के उड़े परखच्चे बस सवार लोगों में से बस मालिक कंडक्टर की मौके पर ही मौत अन्य हुए घायल ।

कोटद्वार, धुमाकोट- भौन मोटर मार्ग पर एक बार फिर से हादसा हो गया । आज तड़के यहां जीएमओ की बस गहरी खाई में जा गिरी जिसके बाद बस के परखच्चे उड़ गए ।
बस में कुल तीन लोग सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए ।

खाई में गिरी बस बस के उड़े परखच्चे बस सवार लोगों में से बस मालिक कंडक्टर की मौके पर ही मौत अन्य हुए घायल ।

जीएमओयू की यह बस आज सुबह बामणीसैण से कोटद्वार के लिए चली थी । लेकिन अन्दरोली के पास नलणगैर के ऊपर आते वक्त यह हादसा हो गया , हादसा सुबह लगभग 7 बजकर 45 पर हुआ । बस अचानक से 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी थी । गनीमत रही कि बस खाली रही अन्यथा एक बड़ा जानमाल का नुकसान होने से टल गया । लेकिन दुःखद यह रहा कि बस में सवार बस मालिक जो को कंडक्टर भी था उसकी मौके पर ही मौत हो गई व ड्राइबर सहित एक अन्य घायल हो गए । ग्रामीणों ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों को राहत पहुंचाई जिससे उनकी जान बच गई । हालांकि सूचना मिलते स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था ।

 

Abhay kaintura अभय कैंतुरा
◆रिपोर्ट : अभय कैंतुरा

By Editor