Chain Joshimath : ब्रेकिंग न्यूज : रात दो बजे की है घटना । चमोली के जोशीमठ ( चाईं) गांव में फटा बादल ! Ashish Dimri Joshimath . Youth icon media
Chain Joshimath : ब्रेकिंग न्यूज : रात दो बजे की है घटना । चमोली के जोशीमठ ( चाईं) गांव में फटा बादल !
जोशीमठ, रात के करीब दो बजे का समय रहा होगा जब जोशीमठ नगर के ठीक सामने चाईं गांव के ऊपर से दो हिस्सों में पानी का सैलाब टूट पड़ा । घटना दिल दहलादेने वाली जरूर है परन्तु जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है । गनीमत रही गांव के ठीक ऊपर से फटे बादल से निकला सैलाब दो हिस्सों में बंट गया जिसकी वजह से नाले में बहते पानी व गाद की गति धीमी पड़ गई । और और धीरे-धीरे गांव में घरों के बीच दो हिस्सों में बहने लगा । और गहरी नींद में सोए लोगों की जान बच गई । थाना जोशीमठ से मिली जानकारी के मुताबिक़ मारवाड़ी चौकी से घटना स्थल पर पुलिस टीम गई थी । बताया गया कि गांव में किसी भी तरह जन धन हानि नहीं हुई है ।
आपको यह भी बता दें कि इस घटना को बादल फटने की घटना से भी नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि यह नाला पिछले दो तीन वर्षों से गांव के ऊपर बह रहा है और बिना बारिश के पत्थर भी समय समय पर गिरते हैं ऐसा बताया गया है । लेकिन यह रहस्यमई है सूखे पहाड़ के अंदर से अचानक इतना पानी कैसे निकल आया ।