Chamoli : कर्णप्रयाग और थराली में आफत बनकर टूटी बारिश …!
* बादल फटने से नहीं बल्कि मूसलाधार बारिश से गदेरा में बढ़ने से घटी घटना ।
*कर्णप्रयाग ब्यूड़ा डांडा से पहले भी आ चुका है मालवा, लेकिन सरकार है मौन ।
उत्तराखंड,चमोली जनपद के थराली तहसील और कर्णप्रयाग तहसील के दो अलग-अलग क्षेत्रों मे मूसलाधार बारीश आज की सुबह लोगों पर भारी मुशीबत बनकर टूटी । पहली घटना थराली बाजार की है जहां पर आज सुबह गदेरे (नाले) में मलवा आने की वजह से सड़क पर खड़ी गाडियाँ मलवे व कीचड़ मे दब गई । सुबह का वक़्त होने के कारण बड़ा हादसा होते-होते रह गया । इस घटना में 5 गाड़ियों को मलवे ने अपने चपेट में लिया जबकि 3 दुकानों को भी नुकशान पहुंचा है । यह घटना सुबह 5 बजे की है । लेकिन किसी भी प्रकार की जन हानि यहां परनाही हुई है ।
जबकि आज सुबह दूसरी घटना जनपद चमोली के कर्णप्रयाग तहसील मे घटी है । वहाँ पर भी सुबह से ही मूसलाधार बारिश
जारी थी । अचानक से 8 बजे कर्णप्रयाग-नाकोट-धनसारी मोटर मार्ग पर स्थित आईटीआई, बहुगुणा नगर, व प्रेमनगर के ऊपर काफी ऊंचाई से ब्यूड़ा डांडा (पहाड़) से धीरे-धीरे मलवा आने लगा जो प्राकृतिक नाले से बह रहा था । लेकिन अन्य बार की अपेक्षा नाले मे जब कुछ लोगों ने बहाव तेज होता देखा तो आसपास के सभी लोगों को घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया ।
कर्णप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष गैरोला से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार, ब्यूड़ा डांडा से पूर्व में भी इसी तरह से मलवा बस्ती के ऊपर आया है । 5 साल पहले भी इस जगह पर बारिश से ऐसा ही नुकशान
हुआ था । इस स्थान पर कभी भी बारिश आने पर मलवा बहने लगता है । कई बार शासन से पूर्व में भी इस पूरे ईलाके के विस्थापन की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई है । लेकिन हर बार घटना घटती है और कुछ दिनों के बाद सरकार भी लोगों की समस्याओं को नजरंदाज कर देती है । कर्णप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि गनीमत रही यह घटना सुबह 8 बजे घटी है । आज की इस घटना में बतौर सुभाष गैरोला 50 से 60 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और छोटे –छोटे बच्चों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाते हुए काफी लोग घायल भी हुए हैं ।
Youth icon Yi National Creative Media Report 08.05.2016
बहुत ही दुखद।