Cigarette : मामूली नहीं है ये सिगरेट की कीमत ₹ 6.92 /- ! क्यों चौंक गए न आप भी ।
जी हां यह सच है । ये सिगरेट मामूली सिगरेट नही है । यह पान के खोके पर 10 या 20 में मिलने वाली सिगरेट भी नहीं । इस सिगरेट में कुछ खास है तभी इसकी कीमत भी जरा हटके है । और वह पूरे 7 करोड़ की । ऐसी क्या खासियत होगी इस सिगरेट में ? यह जानने के लिए जरूर आपकी जिज्ञासा भी बढ़ रही होगी । चलिए अब हम आपकी जिज्ञासा की पिपासा को शांत करते हैं ।
आइये आपको ले चलते मुंबई जहां हुआ खुलासा करोड़ों रुपये की सिगरेट का । दरअसल मामला स्मगलिंग से जुड़ा हुआ है । खुफिया विभाग को गुप्त सूत्रों से मिली थी जानकारी । जिसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय DRI की टीम ने एक बड़ी धरपकड़ में भिवंडी और मुम्बई के एक गोदाम से बड़ी मात्रा में सिगरेट का जखीरा पकड़ा जिसमें कुल 69.26 सिगरेट की स्टिक बरामद की गई । और कीमत थी करोड़ों में । DIR के अधिकारियों के अनुसार सिगरेट की कुल कीमत ₹ 6.92 /- करोड़ रुपये बताई गई है।
DIR के अनुसार यह सिगरेट भारत में नहीं बल्कि इंडोनेशिया में तैयार की गई हैं , जिन्हें भारत के रास्ते अन्य ठिकानों तक पहुंचाया जाना बाकी था। टीम ने आशंका जताई कि यह सिगरेट खाड़ी देशों में भिजवाई जानी थी । क्योंकि पकड़ी सिगरेट पर कुछ इसी तरह के संकेत मिले हैं । बताया गया कि सिगरेट गुदांग गरम नाम की है जिसके पैकेट पर अरबी भाषा के अलावा अंग्रेजी का भी प्रयोग हुआ है । और यहीं से टीम को संदेह हुआ कि स्मगलिंग करके भारत में लाई गई यह सिगरेट को अब खाड़ी देशों में पहुंचाने का काम हो के वाला था लेकिन स्मगलरों के मंसूबों पर DRI टीम ने पहले ही पानी फेर दिया है । हालांकि अभी तक टीम के हत्थे स्मगलर नहीं चढ़ पाए हैं । जिनकी तलाश जारी है ।