रुद्रप्रयाग भूस्खलन में मारे गए लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया । घायलों की मदद के लिए तुरन्त हेलीकाफ्टर घटना स्थल पर भेजा गया ।
रुद्रप्रयाग / देहरादून 21 दिसम्बर, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रेस नोट जारी कर मीडिया को सूचना दी गई कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 के स्थान भीरी व बांसवाड़ा के मध्य भूस्खलन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मृतक श्रमिकों की आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर द्वारा तुरंत घटनास्थल पर हैलीकाप्टर भेजा गया। हैलीकाप्टर से गम्भीर रूप से घायल 2 श्रमिकों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है।
इससे पूर्व घटना की जानकारी मिलते ही रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी, एसएसपी मौके पर पहुंचे। राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ व आपदा की टीमों द्वारा राहत व बचाव कार्य किए गए।