अथक मेहनत व लगन से देवेन्द्र आज देश के उद्यमियों में हुए शामिल । केदार घाटी के देवेन्द्र उद्यमी देवेंद्र सिंह पंवार का होगा सम्मान ।
● प्रकाश गौड़
केदार घाटी के एक छोटे से गाँव गेड़ में पैदा हुए देवेंद्र सिंह पंवार का नाम आज प्रतिष्ठित उद्योगपतियो में शुमार है । पहाडों का जीवन पहाड जैसा होता है । ऐसे मुश्किल हालातों से गुजर कर आज उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है । 1 जुलाई 1969 को जन्मे देवेंद्र सिंह पंवार ने अपनी लगन मेहनत व छोटी शुरुआत के साथ कम उम्र में एक बडा मुकाम हासिल किया है ।
उत्तराखंड के छोटे से गांव निकला ये शख्स आज देश की नामचीन कंपनी पालीगाँन ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक का महत्तवपूर्ण पद संभाल रहे हे । इस ग्रुप के अधीन पालीगाँन केमिकल ,सोशल म्यूचव्ल ,सोशल इंजीनियरिंग,पालीगाँन एग्रो,और एच 2 ओ मिनरल वाटर जैसी कम्पनियाँ है। वो अपने जीवन में संघर्ष को मूल मंत्र बनाकर वो आगे बढ रहे है ।
बुलंदियों को छूने के बावजूद उनके स्वभाव में सरलता और सौम्यता है । देवेन्द्र आज भी अपनी मिट्टी से जुडे हुए है । अपनी तमाम व्यस्तताओं के बाबजूद देवेंद्र किसी भी तरह से महीने में एक बार अपने गाँव गेड़ जाने का वक़्त निकाल ही लेते हैं । इतना ही नहीं वह अपने गाँव और केदारघाटी के लिए समर्पण भाव के साथ काम करते है । जरूरतमंद स्थानीय लोगों की हर परेशानी में उनके साथ खड़े रहते हैं । और सबसे अहम बात कि अपनी मेहनत के बूते आज आर्थिक रूप से सम्पन्न उद्यमी देवेंद्र पंवार के
संस्थान में उत्तराखंड के लगभग 2500 युवाओ को रोजगार प्राप्त हो रहा है । साथ ही प्रदेश की संस्कृति, परम्पराओं के संरक्षण के साथ साथ शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में भी कार्य करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है ।
कुशल उद्यमी दवेंद्र पंवार के द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के बूते उन्हें आगामी 11 नवम्बर को यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।