नहीं रहीं डॉ. प्रीति नौटियाल । बहुगुणा विचार मंच व पर्वतीय मूल के लोगों ने दी श्रद्धाजंलि ।
● लोक गायक “जन-शिरोमणि” नरेन्द्र सिंह नेगी को अमेरिका में आमंत्रित कर चुकी हैं डॉ. प्रीति ।
● पर्वतीय संस्कृति से खासा लगाव था प्रीति को ।
उत्तराखंड मूल की न्यूयोर्क(अमेरिका) की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.श्रीमती प्रीति नौटियाल के निधन से अमेरिका में बसे पर्वतीय मूल के निवासियों को अपूर्ण क्षति हुयी है।
गोपेश्वर में बहुगुणा विचारमंच द्वारा आयोजित शोक सभा में जानकारी दी गई डॉ. प्रीति का निधन 9 सितंबर को सुबह 05:35(भारतीय समयानुसार) हुआ । डॉ. प्रीति मूल रूप से ग्राम नौटी जनपद चमोली की निवासी थी और विगत कई वर्षों से न्यू जर्सी (अमेरिका) में अपने पति इंजीनियर दीपक नौटियाल व सास-ससुर व परिवार के साथ रहकर न्यूयॉर्क के कई बड़े
अस्पतालों में चिकित्सक के पद पर कार्य कर रही थी, गत वर्षों में उनके द्वारा नरेन्द्र सिंह नेगी लोकगायक व शेखर पाठक को अमेरिका में आमंत्रित भी किया गया था। उनके मृदु स्वभाव, परोपकारी जीवन व उत्तराखंड के प्रति उनका अनुराग अनुकरणीय था सभी वक्ताओं ने भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर प्रार्थना की ।
शोक सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी, मनोज भट्ट, रेखा पुजारी, किशन फर्स्वाण एडवोकेट, समीर बहगुणा पत्रकार, कुलदीप बर्तवाल एडवोकेट आदि अनेक गणमान्य जन उपस्तिथि थे।