Edify world School Dehradun एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल से शुरू हुई शानदार शुरुआत । अब नौनिहाल संभालेंगे स्टूडियो ! सीखेंगे मीडिया की बाराखड़ी । pankaj holkar . Umesh dimari . Abhilash gairola . UttarakhandEdify world School Dehradun एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल से शुरू हुई शानदार शुरुआत । अब नौनिहाल संभालेंगे स्टूडियो ! सीखेंगे मीडिया की बाराखड़ी । pankaj holkar . Umesh dimari . Abhilash gairola . Uttarakhand

Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras

एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल से शुरू हुई शानदार शुरुआत ।

◆ अब नौनिहाल संभालेंगे स्टूडियो ! सीखेंगे मीडिया की बाराखड़ी ।

Shashi bhushan maithani paras , शशि भूषण मैठाणी पारस , यूथ आइकॉन , youth icon
◆ शशि भूषण मैठाणी पारस

अगर आपको भी मीडिया ( Media ) को करीब से जानना है, या आपके बच्चों का झुकाव मीडिया की ओर है तो देहरादून के एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल ( Edify world School Dehradun ) के मीडिया सेंटर में जरूर चले जाएं । जहाँ बचपन से ही मीडिया के प्रति बच्चों को प्रशिक्षित ( trend ) करने का जिम्मा स्वयं स्कूल प्रबंधन ( School Management ) ने लिया है ।

देहरादून के एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल ( Edify world School Dehradun ) में मीडिया प्रशिक्षण के नाम पर भाषण नहीं परोसे जाते हैं । बल्कि इस स्कूल

Edify world School Dehradun एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल से शुरू हुई शानदार शुरुआत । अब नौनिहाल संभालेंगे स्टूडियो ! सीखेंगे मीडिया की बाराखड़ी । pankaj holkar . Umesh dimari . Abhilash gairola . Uttarakhand
Edify world School Dehradun में बनाया गया है यह शानदार स्टूडियो ! 

में मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है । जिसमें बाकायदा न्यूज स्टूडियो ( News Studio ) , असाइनमेंट डेस्क ( Assignment ) , वीडियो एडिटिंग (Video Editing ) यूनिट व कैमरा यूनिट सब कुछ मौजूद है । यहां पूरा सेंटर देखकर लगता है कि मानो हम किसी बड़े न्यूज चैनल के संस्थान में खड़े हैं । मन में उत्सुकता थी कि आख़िर स्कूल में मीडिया का इतना बड़ा तामझाम किस लिए ….. ? इस जिज्ञासा को शांत करते हुए स्कूल के डायरेक्टर पंकज होलकर ( Pankaj Holkar ) ने जानकारी दी कि वह स्वयं में एक रॉक क्लाइम्बर हैं, वह जिंदगी में कठिनायों को जानते हैं व कठिनायों से कैसे पार पाया जा सकता है उसके लिए कैसे संघर्ष करना है वह भी अच्छे से जानते हैं । उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है, मीडिया दबे कुचले लोगों की

Edify world School Dehradun एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल से शुरू हुई शानदार शुरुआत ।  अब नौनिहाल संभालेंगे स्टूडियो ! सीखेंगे मीडिया की बाराखड़ी । pankaj holkar . Umesh dimari . Abhilash gairola . Uttarakhand स्कूल में  बच्चों ने  दी शानदार प्रस्तुति
 स्कूल में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

आवाज है । परन्तु वर्तमान समय में व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में मीडिया काफी हद तक उन उद्देश्यों से अलग हो रहा है, जिसके लिए वह अपनी विशेष पहचान रखता है । जिसकी वजह से बड़ी तादात में फील्ड में वास्तविक रूप से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार ( Journalist ) भारी कठिनाइयों का सामना कर संघर्ष के दौर से भी गुजर रहे हैं ।

पंकज होलकर ने बताया कि काफी हद तक इसकी वजह पर्याप्त शिक्षण-प्रशिक्षण की कमी का होना भी है । इसलिए उस कमी को दूर करने के उद्देश्य से आई नेट मीडिया के डायरेक्टर व वरिष्ठ पत्रकार उमेश खंडूरी ( Umesh Khanduri ) के सहयोग से हमने अपने स्कूल परिसर से ही एक नई शुरुआत करनी चाही जो अब मूर्त रूप में हम सबके सामने मौजूद है । जहां स्कूल के प्रत्येक बच्चे को मीडिया के गुर सिखाए जाते हैं । और जिन बच्चों का रुझान मीडिया में है, वह स्टूडियो में एंकरिंग ( Anchoring ) , फील्ड रिपोर्टिंग ( Reporting ) , कैमरा व एडिटिंग के क्षेत्र में भी बहुत होशियारी के साथ हाथ आजमा रहे हैं ।

Edify world School Dehradun एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल से शुरू हुई शानदार शुरुआत ।  अब नौनिहाल संभालेंगे स्टूडियो ! सीखेंगे मीडिया की बाराखड़ी । pankaj holkar . Umesh dimari . Abhilash gairola . Uttarakhand स्कूल में  बच्चों ने  दी शानदार प्रस्तुति
Edify world School Dehradun  में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

आई नेट मीडिया के डॉयरेक्टर उमेश खण्डूरी ने बताया कि स्कूल में मौजूद मीडिया सेंटर में बच्चों को मीडिया की सभी बेसिक बातें सिखाई जा रही हैं । जिसकी वजह से बच्चे खुद रिपोर्टिंग व एंकरिंग करने लगे हैं । ऐसा करने से वह बच्चा आने वाले समय में पूर्ण रूप से वही पत्रकार बनकर निकलेगा जिसके लिए समाज में उसे जाना व पहचाना जाता है । और जो बच्चे मीडिया से इतर किसी अन्य क्षेत्र में भी करिअर बनाते हैं तो उन्हें भी जीवनभर मीडिया की बारीकियों का बखूबी ज्ञान रहेगा ।

उमेश खण्डूरी ने बताया कि मीडिया सेंटर स्कूल में स्थापित करने का उद्देश्य यह भी है कि यहां पर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मीडिया और पत्रकारिता से रूबरू कराया जाय । यहां पर वर्चुअल स्टूडियो, मीडिया सेंटर, क्लास और टीचर की भी पूरी व्यवस्था की गई है ।
देहरादून के एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल ( Edify world School Dehradun ) में खुले अपने तरह के इस पहले मीडिया संस्थान में मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी युवा मीडियाकर्मी अभिलाष गैरोला ( Abhilash Gairola ) को सौंपी गई है ।

● SHASHI BHUSHAN MAITHANI “PARAS”

By Editor