एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल से शुरू हुई शानदार शुरुआत ।
◆ अब नौनिहाल संभालेंगे स्टूडियो ! सीखेंगे मीडिया की बाराखड़ी ।
अगर आपको भी मीडिया ( Media ) को करीब से जानना है, या आपके बच्चों का झुकाव मीडिया की ओर है तो देहरादून के एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल ( Edify world School Dehradun ) के मीडिया सेंटर में जरूर चले जाएं । जहाँ बचपन से ही मीडिया के प्रति बच्चों को प्रशिक्षित ( trend ) करने का जिम्मा स्वयं स्कूल प्रबंधन ( School Management ) ने लिया है ।
देहरादून के एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल ( Edify world School Dehradun ) में मीडिया प्रशिक्षण के नाम पर भाषण नहीं परोसे जाते हैं । बल्कि इस स्कूल
में मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है । जिसमें बाकायदा न्यूज स्टूडियो ( News Studio ) , असाइनमेंट डेस्क ( Assignment ) , वीडियो एडिटिंग (Video Editing ) यूनिट व कैमरा यूनिट सब कुछ मौजूद है । यहां पूरा सेंटर देखकर लगता है कि मानो हम किसी बड़े न्यूज चैनल के संस्थान में खड़े हैं । मन में उत्सुकता थी कि आख़िर स्कूल में मीडिया का इतना बड़ा तामझाम किस लिए ….. ? इस जिज्ञासा को शांत करते हुए स्कूल के डायरेक्टर पंकज होलकर ( Pankaj Holkar ) ने जानकारी दी कि वह स्वयं में एक रॉक क्लाइम्बर हैं, वह जिंदगी में कठिनायों को जानते हैं व कठिनायों से कैसे पार पाया जा सकता है उसके लिए कैसे संघर्ष करना है वह भी अच्छे से जानते हैं । उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है, मीडिया दबे कुचले लोगों की
आवाज है । परन्तु वर्तमान समय में व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में मीडिया काफी हद तक उन उद्देश्यों से अलग हो रहा है, जिसके लिए वह अपनी विशेष पहचान रखता है । जिसकी वजह से बड़ी तादात में फील्ड में वास्तविक रूप से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार ( Journalist ) भारी कठिनाइयों का सामना कर संघर्ष के दौर से भी गुजर रहे हैं ।
पंकज होलकर ने बताया कि काफी हद तक इसकी वजह पर्याप्त शिक्षण-प्रशिक्षण की कमी का होना भी है । इसलिए उस कमी को दूर करने के उद्देश्य से आई नेट मीडिया के डायरेक्टर व वरिष्ठ पत्रकार उमेश खंडूरी ( Umesh Khanduri ) के सहयोग से हमने अपने स्कूल परिसर से ही एक नई शुरुआत करनी चाही जो अब मूर्त रूप में हम सबके सामने मौजूद है । जहां स्कूल के प्रत्येक बच्चे को मीडिया के गुर सिखाए जाते हैं । और जिन बच्चों का रुझान मीडिया में है, वह स्टूडियो में एंकरिंग ( Anchoring ) , फील्ड रिपोर्टिंग ( Reporting ) , कैमरा व एडिटिंग के क्षेत्र में भी बहुत होशियारी के साथ हाथ आजमा रहे हैं ।
आई नेट मीडिया के डॉयरेक्टर उमेश खण्डूरी ने बताया कि स्कूल में मौजूद मीडिया सेंटर में बच्चों को मीडिया की सभी बेसिक बातें सिखाई जा रही हैं । जिसकी वजह से बच्चे खुद रिपोर्टिंग व एंकरिंग करने लगे हैं । ऐसा करने से वह बच्चा आने वाले समय में पूर्ण रूप से वही पत्रकार बनकर निकलेगा जिसके लिए समाज में उसे जाना व पहचाना जाता है । और जो बच्चे मीडिया से इतर किसी अन्य क्षेत्र में भी करिअर बनाते हैं तो उन्हें भी जीवनभर मीडिया की बारीकियों का बखूबी ज्ञान रहेगा ।
उमेश खण्डूरी ने बताया कि मीडिया सेंटर स्कूल में स्थापित करने का उद्देश्य यह भी है कि यहां पर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मीडिया और पत्रकारिता से रूबरू कराया जाय । यहां पर वर्चुअल स्टूडियो, मीडिया सेंटर, क्लास और टीचर की भी पूरी व्यवस्था की गई है ।
देहरादून के एडिफॉय वर्ल्ड स्कूल ( Edify world School Dehradun ) में खुले अपने तरह के इस पहले मीडिया संस्थान में मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी युवा मीडियाकर्मी अभिलाष गैरोला ( Abhilash Gairola ) को सौंपी गई है ।
● SHASHI BHUSHAN MAITHANI “PARAS”