Gangotri : गंगोत्री में कपाट खुलने पर उमड़ी रिकार्ड श्रद्धालुओं की भीड़ खिले स्थानीय लोगों के चेहरे …!
आज अक्षय तृतीया के शुभवसर पर केदारनाथ धाम के बाद आज ही गंगोत्री मंदिर के कपाट भी छः माह के अंतराल के बाद श्रद्धालुओं के लिये दोबारा खोले गए ।
उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं ।
गंगोत्री धाम में तो भक्तों की उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी ।
मां गंगा के तट पर स्थित गंगोत्री मंदिर भक्तों की भीड़ के बीच जयकारों से गूंज रहा था , जहां वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ ही मुख्य पुजारियों ने मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के लिये खोले ।
माना जाता है कि उत्तराखंड में स्थित चारों धामों की यदि यात्रा करनी हो तो सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करने चाहिए जो कि फलदाई माने जाते है ।
आज गंगोत्री और यमुनोत्री में देश विदेश से पहुंचे यात्रियों की भीड़ को देख उत्तरकाशी जनपद के व्यवसाइयों के चेहरे खिल गए हैं । दरअसल चारधाम यात्रा को उत्तराखंड में गढवाल की आर्थिकी का मुख्य स्रोत माना जाता है । जो 2013 की आपदा के बाद ठप्प सी पड़ गई थी । लेकिन इस बार पहले ही दिन हजारों यात्रियों के पहुँचने को स्थानीय लोग शुभसंकेत मान रहे हैं ।
© Copyright Youth icon Yi National Creative Media Report 09.05.2016
Very very good article regarding the yatra it is good to see that yatra is running successfully
Bijalwan ji keep it up
Nice coverage by u
जय माँ गंगे , गंगोत्री के कपाट खुल गए है यात्रा की शुरुआत हो गयी है, खूब भीड़ आ आ रही है जान कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है , जहाँ एक ओर यात्री यात्रा का शुभ फल पाएंगे वहीँ दूसरी ओर स्थानीय जनता का भी रोजगार चल पड़ेगा ,
आपका भी बहुत धन्यवाद यह समाचार आम जनता तक पाहुचाने के लिए जिससे देश दुनिया में सुरक्षित यात्रा का सन्देश जाये