सरकार आपकी मदद की राह ताक रही है उत्तराखंड की ये बेटी ! Please help Report● Shivani Gusain  । garima joshi । youth icon reportसरकार आपकी मदद की राह ताक रही है उत्तराखंड की ये बेटी ! Please help Report● Shivani Gusain  । garima joshi । youth icon report

Youth icon Yi Media Award logo . यूथ आइकॉन वाई आई मीडिया अवार्ड लोगो । shashi bhushan maithani paras . शशि भूषण मैठाणी पारस . uttarakhand । उत्तराखंड

सरकार आपकी मदद की राह ताक रही है उत्तराखंड की ये बेटी ! Please help. 

Report● Shivani Gusain 

 

उसकी कहानी सुनकर मन बैठ गया। वह बहुत हिम्मत वाली लड़की है भगवान् उसे जल्द से जल्द ठीक कर दे ऐसी कामना करती हु। हमारी दोस्ती 2016 में हम सभी उत्तराखंड की बेटियाँ समान से पुरुस्कृत देल्ही भ्रमण 2 दिवसीय कार्यक्रम में गए थे जहा गरिमा व 21 लडकिया दोस्त बनी है और हमेशा कहती है दीदी आपका मैक एडवेंचर ग्रुप join करना चाहती हूँ मुझे आपके साथ एडवेंचर ट्रैक राफ्टिंग करनी है।
माननीय मुख्यमन्त्री जी Trivendra Singh Rawat सर से अनुरोध है की वो लड़की बैग्लोर में मनिपाल हॉस्पिटल में एडमिट है और उत्तराखंड सरकार की राह ताक रही है की उसको सहारा मिलेगा। मिलना भी चाहिए आखिर उसने international athletics में gold दिलवाया और 6th rank आई है हज़ारो प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर जो बहुत बड़ी बात है उसको नेशनल गोआ में भी पदक मिला। जिसके लिए उत्तराखंड cm सर आपने उसे प्रोत्साहन धनराशि भी दी थी।

शिवानी गुसाईं खुद भी उत्तराखंड में अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बूते विशेष पहचान रखती हैं । शिवानी गुसाईं यूथ आइकॉन अवार्डी भी हैं । और आज जिस तरह से उन्होंने इस सामाजिक और मार्मिक मुद्दे को उठाकर गरिमा की मदद के लिए मुहीम शुरू की है उसकी हम सब प्रशंसा करते हैं । गरिमा जोशी को मदद के क्रम में हम शिवानी गुसाईं की इस पोस्ट को अपनी वेब साईट पर अपलोड कर अपने सम्मानित पाठकों तक पहुंचाकर अभियान को सफल बनाने में एक छोटी सी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं । और हम स्वयं भी सोमवार को यूथ आइकॉन परिवार की ओर से गरिमा को यथासंभव आर्थिक सहायता पहुंचाएंगे । – शशि भूषण मैठाणी पारस संस्थापक निदेशक यूथ आइकॉन 

शिवानी गुसाईं Shiwani Gusain । youth icon media award report ।
शिवानी गुसाईं 

आज fb के माध्यम से पता चला और उसके बाद गरिमा जोशी से मैंने फ़ोन में बात की तो पता चला हमारी #racer_champion Garima Joshi का बैगलोर में अचानक 31 मई 2018 को कार एक्सीडेंट हो गया था वह दूसरी जगह खेल में प्रतिभाग करने जा रही थी वो बैगलोर में 27 मई को #international gold level की रेस में प्रतिभाग करके गोल्ड लाई और उसकी atheltics में #6th rank आई है #chamipoin इसको IAAF (international association of athletic federation ) ने organized किया था।
लेकिन कार ने उसे इस कदर टक्कर मारी है उसकी कहानी सुनकर मन बैठ गया। वह बहुत हिम्मत वाली लड़की है भगवान् उसे जल्द से जल्द ठीक कर दे ऐसी कामना करती हु। हमारी दोस्ती 2016 में हम सभी उत्तराखंड की बेटियाँ समान से पुरुस्कृत देल्ही भ्रमण 2 दिवसीय कार्यक्रम में गए थे जहा गरिमा व 21 लडकिया दोस्त बनी है और हमेशा कहती है दीदी आपका मैक एडवेंचर ग्रुप join करना चाहती हूँ मुझे आपके साथ एडवेंचर ट्रैक राफ्टिंग करनी है।

सरकार आपकी मदद की राह ताक रही है उत्तराखंड की ये बेटी ! Please help Report● Shivani Gusain  । garima joshi । youth icon report

माननीय मुख्यमन्त्री जी Trivendra Singh Rawat सर से अनुरोध है की वो लड़की बैग्लोर में मनिपाल हॉस्पिटल में एडमिट है और उत्तराखंड सरकार की राह ताक रही है की उसको सहारा मिलेगा। मिलना भी चाहिए आखिर उसने international athletics में gold दिलवाया और 6th rank आई है हज़ारो प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर जो बहुत बड़ी बात है उसको नेशनल गोआ में भी पदक मिला। जिसके लिए उत्तराखंड cm सर आपने उसे प्रोत्साहन धनराशि भी दी थी। आपसे अनुरोध है की 3 महीने से बगलोर का खर्चा बहुत हो गया उसका इलाज़ का खरजा उत्तराखंड सरकार कर देगी तो बहुत बड़ा उपकार होगा। इंटरनेशनल मैच के बाद उसकी जिंदगी एकदम बदल गई है लेकिन उस लड़की का होसला आज भी कायम है।

सरकार आपकी मदद की राह ताक रही है उत्तराखंड की ये बेटी ! Please help Report● Shivani Gusain  । garima joshi । youth icon report

इस पोस्ट को #like करने के बजाये अधिक से अधिक #share करे जिस से मेरी गरिमा को सहायता मिल जाये।
मेरा सभी लोगो महुभावो से अनुरोध है की कृपया इस लड़की की अधिक से अधिक सहायता करे उसका साहस कमजोर न पड़ने दे।
गरिमा जोशी बहुत प्यारी बची है अभी बहुत छोटी।
आपकी सहायता से उसका जीवन एक बार फिर से खड़ा हो जाये कृपया उसके अंदर साहस भरने के लिए आगे आये धन्यवाद। 🙏🙏🙏🙏🙏😢

उत्तराखंड की बेटी गरिमा जोशी तेज़ रफ़्तार से भागने वाली धावक है और जिसको की अभी शोहरत मिलनी शुरू ही हुई थी कि कुदरत के क्रूर मजाख ने जिंदगी में अंधेरे भर दिए । बेंगलोर में 27 मई 18 को होने वाले नेशनल चैंपियन शिप में जाने के लिए मुख्यमंत्री जी Trivender Singh Rawat ji ने 25000 की मदद की थी और चैंपियन शिप में पूरे देश में छटा स्थान पाया था ।

सरकार आपकी मदद की राह ताक रही है उत्तराखंड की ये बेटी ! Please help Report● Shivani Gusain  । garima joshi । youth icon report

एक अनहोनी ने बेंगलोर में ही कार एक्सीडेंट में उसकी जीवन की रफ्तार को अपाहिज बना डाला ।आज वो बेंगलोर में हॉस्पिटल में बस सिसक रही है । पिता पूरन जोशी ने रानीखेत बाजार से 10 प्रतिशत मासिक की दर से जमीन मकान गिरवी रखके 5 लाख रुपये कर्जा लेकर रीढ़ की हड्डी का आपरेशन करवाया है जिसमे की 18 रॉड पड़ी हैं ।और स्पाइनल कॉर्नर टूट गया है नीचे का हिस्सा पैरालाइज हो रहा है कोई भी टॉयलट का आभास नही रह पा रहा है इलाज जारी है।भाई देख रेख कर रहा है तो पिता दिल्ली सफदरजंग होस्पिटल में कैंसर से जूझ रही गरिमा की माँ आशा जोशी की देख रेख कर रहा है ।
BPL कार्ड धारक पिता के पास कोई भी कमाई का साधन नही है ।मात्र 18 साल का भाई मुम्बई में बर्तन मॉन्झ रहा है ।

अभी तक भारत सरकार ,उत्तराखंड सरकार ,खेल फेडरेशन से कोई भी मदद न मिली हैं ।परिवार की दयनीय स्थिति है आपकी जरा सी मदद इस दुखी परिवार को जीने की राह दिखा सकती है कृपया जरूर मदद करें खाता डिटेल,

Bank ..PNB.Dwarahat Almora
Asha Joshi and Pooran Joshi
Ac no..6689000100024914
Ifsc code..PUNB0668900
Pooran Joshi.9410725229..8938822456

यूथ आइकॉन क्रिएटिव मीडिया की तरफ से भी शिवानी गुसाईं द्वारा दिये बैंक खाते में या अन्य माध्यम से जल्दी ही गरिमा को यथा संभव आर्थिक मदद दी जाएगी । आप भी आएं उत्तराखंड की इस होनहार बेटी की मदद के लिए आगे । 

Youth icon Yi Media Award logo . यूथ आइकॉन वाई आई मीडिया अवार्ड लोगो । shashi bhushan maithani paras . शशि भूषण मैठाणी पारस . uttarakhand । उत्तराखंड

By Editor

2 thoughts on “सरकार आपकी मदद की राह ताक रही है उत्तराखंड की ये बेटी ! Please help Report● Shivani Gusain ”
  1. इस बच्ची के सहयोग के लिये सरकार, संगठनों और हम सबको आगे आना चाहिये।

    1. बिल्कुल सही कहा लखेड़ा जी आपने
      । सरकार के साथ – साथ हम सबको भी अपने सामाजिक दायित्वों को निभाना होगा । इसी क्रम में सोमवार को हम भी यूथ आइकॉन की ओर से यथासंभव मदद देंगे ।

Comments are closed.