Ghanshali : टिहरी जिले मे फिर फटा बादल, मची अफरातफरी ।
घनसाली।टिहरी जिले के भिलंगना के समीप तुंगाणा व देवलेश्वर तोक में मौसम ने फिर कहर बरपाया है। क्षेत्र में एक बार फिर से बादल फटने से भारीनुकसान हुआ है ।
मेवेशियों के मलबे में दबने तथा सड़क बहने के अलावा भी क्षेत्रवासियों को काफी नुकसान हुआ है। बाल गंगा घाटी मे दो हफ्तों के भीतर इलाके मे यह दूसरी बार बादल फटने की घटना सामने आई है । इससे पहले 28 मई को इसी इलाके मे एक साथ 6 जगह बादल फटे थे ।तुंगाणा के देवलेश्वर में रविवार की सुबह आफत बन कर आई।लोग अभी नींद से जागे भी नहीं थे, कि बारिश ने लोगों की नींद उड़ा डाली । बारिश के बाद बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है । अचानक आई इस आपदा में कई मवेशियों के दबने की भी खबर है आलम यह है कि 30 मीटर सड़क बह गई है ।
साथ ही यह यात्रा मार्ग होने के चलते एक बार फिर से यात्रियो मे दहशत का महोल है । मियाला-गंगोत्री-केदारनाथ मार्ग पर जहां-तहां घंटो तक यात्री जाम मे फंसे रहे बादल फटने की इस घटना से जहां जगह-जगह सड़कों पर मलवा आ गया । जिसकी वजह से आपदा प्रबंधन व प्रशासन के टीमों को घटनास्थल तक पहुचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी । घटना सुबह उजाले की होने के चलते किसी भी तरह से जन हानि होने की खबर नहीं है । हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह से भागकर सुरक्षित ठिकानों में पहुँच कर अपनी जान बचाई है । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो तक फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है ।
रिपोर्ट-पूजा दोरियाल
Youth icon Yi National Creative Media Report . 12.06.2016 , अगर आपके पास भी है अपने ईलाके की कोई खबर तो हमें मेल से भेंजे या फोन से संपर्क अकरेन । मेल आई डी – shashibhushan.maithani@gmail.com एवं मोबाइल नंबर 7060214681 ।