Good initiative by DM Swati Bhadauria . Local tenants will get benefit. DM स्वाति बजदौरिया ने खरीदा संडे मार्किट में सामान, चुकाया एक-एक रुपया !   बाजार में  खरीदी सब्जियां, फल व मसाले !Good initiative by DM Swati Bhadauria . Local tenants will get benefit. DM स्वाति बजदौरिया ने खरीदा संडे मार्किट में सामान, चुकाया एक-एक रुपया !   बाजार में  खरीदी सब्जियां, फल व मसाले !

Youth icon yi media logo . Youth icon media . Shashi bhushan maithani paras

DM ने खरीदा संडे मार्साकिट में सामान, चुकाया एक-एक रुपया !   बाजार में  खरीदी सब्जियां, फल व मसाले !

 

Good initiative by DM Swati Bhadauria . Local tenants will get benefit. DM स्वाति बजदौरिया ने खरीदा संडे मार्किट में सामान, चुकाया एक-एक रुपया !   बाजार में  खरीदी सब्जियां, फल व मसाले !

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्थानीय में स्थानीय उत्पादकों को बाजार दिए जाने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से एक पहल शुरू की गई है मुख्य बाजार गोपेश्वर में रविवार को पूरा बाजार बंद रहता है इन सब को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली ने स्थानीय बातों को बाजार दिए जाने के लिए पूरे जिले के उत्पादकों से वार्ता करते हुए एक पहल की है .

देखें वीडियो रिपोर्ट : नीचे 

 

 

इन सब के उत्पादों को सही मूल्य दिए जाने के लिए नगर पालिका गोपेश्वर के पार्किंग स्थल पर रविवार को बाजार लगा लगाए जाने का अनुमति दी जिस पर उद्यान विभाग कृषि विभाग से जुड़े काश्तकारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने द्वारा तैयार के उत्पादन को लेकर मार्केट में पहुंचे उत्पादकों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है ।

Good initiative by DM Swati Bhadauria . Local tenants will get benefit. DM स्वाति बजदौरिया ने खरीदा संडे मार्किट में सामान, चुकाया एक-एक रुपया !   बाजार में  खरीदी सब्जियां, फल व मसाले !
DM स्वाति बजदौरिया ने खरीदा संडे मार्किट में सामान, चुकाया एक-एक रुपया !   बाजार में  खरीदी सब्जियां, फल व मसाले !

इसमें बिना बिचौलियों के सीधे ग्राहकों को अपने सामान को भेज पाएंगे और सही मूल्य तक पहुंचेगा बाइक बाइक पार्वती देवी वहीं जिलाधिकारी चमोली ने कहा कि इस तरह के बाजार को लगाए जाने का मुख्य मकसद यही है कि चमोली जिले में दर्जनों काश्तकार ऐसे हैं जो सेव राजमा सब्जी और स्थानीय काश्तकार तैयार करते हैं, लेकिन उन्हें बाजार नहीं मिल पाने के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

Good initiative by DM Swati Bhadauria . Local tenants will get benefit. DM स्वाति बजदौरिया ने खरीदा संडे मार्किट में सामान, चुकाया एक-एक रुपया !   बाजार में  खरीदी सब्जियां, फल व मसाले !

काश्तकारों की समस्या को देखते हुए मुख्यालय में इस तरह के बाजार को लगाए जाने का निर्णय लिया गया है और इससे भी बेहतर किए जाने की कोशिश की जाएगी ।

रिपोर्ट – पूरन भिलंगवा

 

By Editor

One thought on “DM ने खरीदा संडे मार्किट में सामान, चुकाया एक-एक रुपया !   बाजार में  खरीदी सब्जियां, फल व मसाले !”
  1. Paise nahin dene the kya D M madam ko? Why so much nautanki, saaman Kharida hai tao paise dau…., ehsaan thori kiya hai…aajkal administrative officer bhi media management karne lage hai….aur media puppet hota ja raha hai…

Comments are closed.