चमोली की महिलाओं की ऐसी शानदार उपलब्धि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर दी जमकर तारीफ ।
◆ पलायन से लड़ीं जोशीमठ की महिलाएं, और कमाई कर रही हैं 12 लाख ।
जोशीमठ…इस घाटी की महिलाओं ने अपनी कोशिशों से बेरोजगारी और पलायन को आईना दिखाया है। खुद पीएम मोदी ने भी इनकी तारीफ की है। हाथ पर हाथ धरे बैठने से कुछ नहीं होता। हर बार किस्मत को कोसने से कुछ नहीं होता। उत्तराखंड पर पलायन और बेरोजगारी की मार पड़ी है, ये बात हर कोई जानता है। बेरोजगारी और पलायन को कैसे मात देनी है, ये कोई जोशीमठ की महिलाओं से सीखे।
ये महिलाएं गुलाब की खेती कर स्वावलंबी बन रही हैं। एरोमेटिक फार्मिंग (सगंध पौध खेती) को अपना कर इन महिलाओं ने अपने आर्थिक हालात सुधारे हैं….और अब ये गुलाब की खेती कर सालाना 10 से 12 लाख रुपये तक
कमा रही हैं। महिला किसानों द्वारा उगाए गुलाब के फूलों से तेल और इत्र तैयार होते हैं, जो कि दुनिया को महका रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन किसान महिलाओं के बनाए गुलाब तेल की तारीफ की है। इस वक्त जोशीमठ के एक दर्जन से ज्यादा गांवों की महिलाएं सगंध पौधा केंद्र की मदद से गुलाब की खेती कर रही हैं। गुलाब की खेती ने महिलाओं की जिंदगी बदल दी है। इससे उनका जीवनस्तर सुधरा है, साथ ही उनका सम्मान भी बढ़ा है। इलाके की महिलाएं तेल, प्लांटिंग मटीरियल और गुलाब जल से सालाना लाखों रुपये कमा रही हैं। इस पहल की
Nice story
Thanks and regards
Inspiration story. Appreciable effort to bring these heros to nation’s notice.
बहुत सुंदर, इन महिलाओं का काम सराहनीय एवं अनुकरणीय है
No doubt,These women r real fighter. Flowericultuer in high altitudes is, spacialy rose farming which needs total dadication is highly appreciated.