Hon’ble CM Sir : इन्हे कहते हैं मुख्यमंत्री …!
ये दो वो फोटो हैं जिसने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह की सारी अगली पिछली कमाई पर पानी फेर दिया। शिवराज अपनी छवि को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं या यूँ कहें कि वो अपनी छवि बनाने के लिये हर दम कोशिश करते रहते हैं। बेहतर न्यूज का फोटो कैसे बनेगा वो जानते हैं। मगर इसी कोशिश में वो गच्चा खा गये। पन्ना के अंजान से गाँव में जाने के दौरान वो ये ग़लती कर बैठे। सफ़ेद स्पोर्ट्स शूज को पानी और कीचड़ से बचाने की क़वायद में होमगार्ड के दो जवानों की सवारी कर उन्होंने बता दिया कि आम आदमी के सीएम होने का दावा अब झूठा पड़ गया है। पाँव पाँव वाले भैय्या अब अफ़सरों की बातों में आकर
गोदी की सवारी करने लगे हैं। रही सही कसर दूसरी फोटो ने पूरी कर दी जिसमें उनका सुरक्षा जवान उनके नये जूते उठाकर चल रहा है। आपदा के मौक़ों पर इस तरह शिवराज का मौक़े पर पहुँचना सवाल खड़े भी करता है। दरअसल शिवराज पूरी सरकार को अपने दम पर ही चलाने की कोशिश कर रहे हैं। वो ये अच्छी तरह जानते हैं कि उनके मंत्री और अधिकारी को जनता के दुखों की परवाह नहीं करते। पूरी सरकार
वन मैन शो होकर रह गयी है जो शिवराज सिंह के बारह साल के मुख्यमंत्री काल की सबसे बडी कमज़ोरी है।उनके पास ना अच्छे मंत्रियों की टीम है ना अधिकारियों की। आपदा के मौक़ों पर अकेले शिवराज की उछलकूद ही ऐसे हँसने वाले मौक़ों का निर्माण कर देती है फिर चाहे वो सिंहस्थ में सीढ़ी पर चढ़कर साधुओं के तंबू लगाना हो या गोदी चढ़कर बाढ़ पीड़ित जनता से मिलना। ये दोनों फोटो सोशल मीडिया पर शिवराज की छवि पर क़हर बरपा रहीं हैं। हैरानी की बात ये है कि ये फोटो सरकार के विभाग ने ही जारी किये हैं।
धन्य हैं ……… !
*ब्रजेश राजपूत वरिष्ठ पत्रकार एबीपी न्यूज मध्यप्रदेश, भोपाल ।
Copyright: Youth icon Yi National Media, 22.08.2016
यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तो, हम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com मोबाइल नंबर – 7060214681 , 9756838527 और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं । हमारा फेसबुक पेज लिंक है – https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/
यूथ आइकॉन : हम न किसी से आगे हैं, और न ही किसी से पीछे ।
ब्रजेश राजपूत जी आपने नेताओं का असली चेहरा दिखाया है, यह सत्य है कि नेताओं को अपने कपडो पर दाग लगना पसंद नहीं इसके लिए चाहे कोई भी तरीका क्यों न अपनाना पडे, ऐसे ही यदि कहीं कोई झगड़ा हो जाए तो आम जनता ही मरती है कोई नेता नहीं।