Youth Icon Yi Creative Media

वकील सही या डॉक्टर! मच गया बबाल… डॉक्टर कोर्ट में देंगे दस्तक!!!!

तेजी से वायरल हो रहे मैसेज में आरोप है, कि सिनर्जी अस्पताल  देहरादून के डॉक्टर  प्रवीण मित्तल ने वकील  राकेश भट्ट के रिश्तेदार मरीज को गलत रिपोर्ट देकर भर्मित करने की कोशिश की । ऐसी ही एक लम्बी चौड़ी पोस्ट वकील श्री भट्ट द्वारा लिखी गई जो सोशल मीडिया / व्हाट्सप्प पर बहुत तेजी से लगातार वायरल / शेयर हो रही है।
मैंने उक्त मामले में दोनों पक्षों से बात की… इसी क्रम में पहले डॉक्टर मित्तल पर आरोप लगाने वाले वकील श्री भट्ट से बात की तो उन्होंने स्पष्ट किया, कि सिनर्जी अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण मित्तल ने उन्हें गलत रिपोर्ट बताई। वहीं आरोप लगाने वाले वकील श्री भट्ट ने पहले मैक्स को क्लीन चिट दी फिर बाद में  मैक्स अस्पताल और  सिनर्जी हॉस्पिटल दोनों को सवालों के घेरे में भी खड़ा कर दिया

वीडियो देखने के लिए नीचे इस लिंक को क्लिक करें…

उन्होंने कहा कि मैक्स अस्पताल ने तीन दिन बाद सिटी स्केन किया, इस पर जब मैंने वकील राकेश भट्ट से पूछा, कि क्या आपको लगता है, कि आपने डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ पोस्ट वायरल करने में कुछ जल्दबाजी कर दी है…. तो उन्होने कहा इसमें मेरी गलती नहीं है, मैक्स ने देरी से सिटी स्केन किया इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।
यहां बता दें कि दोनों अस्पतालो की रिपोर्ट में मरीज की हड्डियां टूटी हुई बताई गईं हैं। जबकि आरोप लगाने वाले वकील राकेश भट्ट ने वायरल पोस्ट में सिर्फ सिनर्जी अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण मित्तल पर ही सवाल खडे किए हैं।

वहीं आरोपों से नाराज सिनर्जी अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण मित्तल ने बातचीत में साफ-साफ कहा है कि हमारे अस्पताल से जारी मरीज की रिपोर्ट बिल्कुल सही है और राकेश भट्ट द्वारा वायरल की जा रही पोस्ट भ्रामक है। जिससे अस्पताल और डॉक्टर की छवि को नुकसान हुआ है । डॉक्टर ने कहा कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति जो स्वयं को वकील बता रहे हैं, उनके द्वारा फैलाई जा रही सूचना गलत है, उस पर यकीन ना करें।

डॉ. मित्तल ने कहा कि उन्होंने मैक्स अस्पताल से भी जानकारी जुटाई तो पता चला कि मैक्स अस्पताल की रिपोर्ट में भी मरीज की वही रिपोर्ट मिली है, उसमें भी उसकी हड्डियां 3 से 4 जगह पर टूटी हुई बताई गईं हैं। और यही रिपोर्ट हमारे सिनर्जी अस्पताल से भी पहले ही मरीज को दी गई थी। ऐसे में आरोप लगाने वाले व्यक्ति के सारे आरोप निराधार हैं और अब उक्त आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मान हानि का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस मामले में डॉक्टर एसोसिशन भी आगे आई गई है। उक्त प्रकरण में कल दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की जाने वाली कार्रवाई से पत्रकार बंधुओं को भी अवगत कराया जाएगा।

बहरहाल दोनों पक्षों ने क्या – क्या कहा है… आप लोग भी इस पोस्ट के साथ अपलोड ऑडियो / वीडियो को बारीकी से सुनें और समझें कि आखिर गलती किस स्तर पर कहां हुई हैं। कौन सही….! कौन गलत…..! अब आप भी तय कर सकते हैं दोनों को ध्यान से सुनें।

हम पत्रकारों की भूमिका मात्र ऋषि नारद जी की है। दोनों पक्षों को प्रजा के सामने रख देना! बाकी सही गलत का निर्णय सक्षम न्यायालय ही करेगा। और इसी क्रम में इस प्रकरण में मैंने भी अपनी छोटी सी भूमिका निभाई है।
मेरी यह रिपोर्ट दोनों पक्षों में से किसी की भी पैरोकारी नहीं करती है।

रिपोर्ट : शशि भूषण मैठाणी “पारस”
7960214681

वीडियो : राज कौशिक

By master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *