IFAD Under ILSP , UGVS : ट्रेनिंग से संवर रहा है युवाओं का भविष्य …!
-
पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह योजना ।
-
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने FIHM मेँ पहुँचकर की जिला चमोली के युवाओं से मुलाक़ात ।
-
उत्तराखंड सरकार की है यह खास योजना, जिसका जिम्मा UGVS को दिया गया है ।
Dehradun, Youth icon Yi media Report . उत्तराखंड के ईलाकों से आने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए, उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति की यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है । सरकार की इस कौशल विकास योजना के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को विशेष लाभ दिया जा रहा है । वर्तमान मेँ प्रदेश के भिन्न-भिन्न शैक्षणिक संस्थानो मेँ उत्तराखंड के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । इसी योजना के अंतर्गत देहारादून रिसप्ना पुल, आकाशवाणी के निकट फ्यूजन इन्सटीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट FIHM मेँ भी चमोली जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के 60 छात्र-छात्राएं ‘फूड एण्ड बेवरेज सर्विस’ का सर्टिफिकेट कोर्स व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।
चमोली जनपद से 60 दिवसीय ट्रेनिंग के लिए देहरादून आए छात्र-छात्राओं से मिलने सूबे के कैबिनेट राजेन्द्र भण्डारी FIHM संस्थान मेँ पहुंचे । इस बीच कृषि मंत्री भण्डारी ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर सरकार की इस योजना के बारे मेँ जानकारी दी व बच्चों से सुझाव भी मांगे । देवाल से आए छात्र जयवीर राम ने सरकार की योजना की तारीफ करते हुए मंत्री को सुझाव दिया
कि सीमान्त जनपद चमोली मेँ भी इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाय, जिससे वहां ज्यादा से ज्यादा युवा इस योजना का लाभ उठा सकेंगे । जबकि घाट ब्लॉक के उस्तोली गाँव की छात्रा किरन ने भी कहा कि उन्हे इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेकर अच्छा लग रहा है , किरन ने बताया कि यह हम गरीब बच्चों के लिए अच्छी योजना है सरकार हमें 60 दिन तक देहरदून मे रहने व भोजन की समुचित व्यवस्था भी दे रही है और यह प्रशिक्षण भी निशुल्क दिया जा रहा है । जिसके बाद उन्हे तुरंत नौकरी भी इसी योजना के अंतर्गत मिल जाएगी, लेकिन पहाड़ों से खासकर लड़कियों को अचानक से घर से बाहर आने मेँ परेशानी होती है अभिभावक भी कई बार दूसरे शहर मेँ भेजने पर संकोच करते हैं इसलिए सरकार को चाहिए कि वह पहाड़ों मेँ इसी तरह के उच्च स्तरीय ट्रेनिंग संस्थानों की व्यवस्था करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को भी रोजगार मुहैया हो सकेगा । छात्रों के साथ लंबी चर्चा परिचर्चा के बाद की कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि वह अवश्य इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के सङ्ग्यान मेँ लाएँगे साथ ही उन्होने चुटीले अंदाज मेँ कहा कि अब आपको आने वाली सरकार का इंतजार करना होगा क्योंकि चुनाव भी नजदीक हैं लेकिन 2017 मेँ अवश्य बच्चों की इस ईच्छा को पूरा किया जाएगा ।
निदेशक अरुण चमोली ने उत्तराखंड के काबीना मंत्री को योजना से संबन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मेँ विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उक्त योजना के अंतर्गत वर्तमान मेँ 60 बच्चे FIHM मे ट्रेनिंग ले रहे हैं जबकि अभी तक 120 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिनमे से 110 लड़के लड़किया राजस्थान, दिल्ली, बैंगलोर, गुजरात, देहरादून के प्रतिष्ठित होटलों मेँ नौकरी कर रहे हैं, जिनका शुरुआती वेतन 6 हजार रुपया है जिसमें युवाओं को खाना व रहना निशुल्क है । मंत्री भण्डारी ने कहा कि सरकार की मंशा है इस योजाना के तहत उत्तराखंड के दूर दराज वाले ईलाकों मेँ रहने वाले युवाओं सुलभ रोजगार उनके द्वार-द्वार जाकर उपलब्ध कराये जाएं और इस दिशा मेँ सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से वह सफल भी हो रहे हैं । भण्डारी ने एफ़आईएचएम संस्थान का निरीक्षण कर निदेशक अरुण चमोली की सराहना करते हुए कहा कि FIHM की टीम मेँ बच्चों को बेहत्तरीन प्रशिक्षण मिल रहा है ।
Youth icon Yi media Report .
हम यहाँ मंत्री जी के आने पर बहुत अच्छा लगा जब मंत्री जी हमारे कालेज मे आकर हमें मिले।।
i m pursuing in f & b service course form this collage ( fusion institut of hotel management).
i am pursuing this cours from this collage (fusion institut of hotel manegmant ) under UGVS. and i love this collage …
Sardar ki is yojana se phad ke bacchon ko labh mil Raha hai .
Bahut achhi yojana hai thanks UK govt.
Bhut bdiya lga mujhe bhi bhut hi jyada
Bhut bdiya lga mujhe bhi bhut hi jyada
Uttrakhand sarkaar ko pahadon par bhi is tarh ke sansthaan kholne chaahiye jisase pahad ke jyada youth ko laabh milega .
We are thanks to uttarakhand They are provide to government free scheme course and fusion institute of hotel management is our one of the best institute is skill development.
UGVS programme is free meal+ accommodation.
100% placement provide.
Mr. Rajendra bhandari Sir came to fusion and meet to candidates
Thanks to uttarkhand and thanks to fusion
Padega India to bade game India
बहुत ही बढिया प्रयास ,हमारे देश में ऐसी ही शिक्षा की जरुरत है,तभी बेरोजगारी की सम्स्या से छुटकारा मिल सकता है।
Sir new vcncy जो आई है उसके लिए kese आवेदन kre
Hii acha lga ye padkr ki ap sb ko sahi lga but hum sab v gye bageshwar district se pmkvy m humko pura course v ni kr aya gya sir pdane wale to best teacher the wha lekin jo humko le gye unhone frodo kiya humare sath baba saheb ambedkar institute delhi badhela 85 m jo humko le gye unhone to 5000 rupye v mag re the job lagane k liye last m na job di na certificate sarkaren to sab acha krti h lekin bich m kuch hote h jo pesa hum berojgaron tak pahuchne hi ni dete