Increase the status : उत्तराखंड से सांसद बलूनी का बढ़ा केंद्र में कद । बलूनी को संसद की "वन,पर्यावरण तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी" की स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।Increase the status : उत्तराखंड से सांसद बलूनी का बढ़ा केंद्र में कद । बलूनी को संसद की "वन,पर्यावरण तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी" की स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।

उत्तराखंड से सांसद बलूनी का बढ़ा केंद्र में कद । 

 

बलूनी को संसद की “वन,पर्यावरण तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी” की स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख, राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को संसद की “वन,पर्यावरण तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी” की स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। उत्तराखंड के परिप्रेक्ष में इस समिति के सदस्य होने से राज्य को निसंदेह लाभ मिलेगा।

Increase the status : उत्तराखंड से सांसद बलूनी का बढ़ा केंद्र में कद । बलूनी को संसद की "वन,पर्यावरण तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी" की स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।

बलूनी पूर्व में उत्तराखण्ड में गत भाजपा सरकार में “वन्य जीव एवं पर्यावरण सलाहकार समिति” के उपाध्यक्ष तथा एनटीसी ( राष्ट्रीय बाघ संरक्षण समिति) से जुड़े रहे हैं।
उत्तराखण्ड का अधिकतर भूभाग वन क्षेत्र से आच्छादित है, जिस कारण राज्य की अनेक विकास की योजनाएं वन अधिनियमों एवम एनजीटी के मानकों के कारण रुकी पड़ी है। साथ ही राज्य में इको सेंसिटिव जोन में भी अनेक विकास कार्य रुके पड़े हैं, जिस कारण राज्य की जनता निरंतर आंदोलित रही है।
बलूनी के इस समिति में आने से अपेक्षा है कि लंबे समय से विचाराधीन और लम्बित विषयों पर राज्य की जनता की प्रभावी पैरवी हो सकेगी

By Editor