India’s Got Talent IGT : रतूड़ा (चमोली) का ‘रत्न’ मचाएगा धमाल …. !
* 30 अप्रेल से कलर्स चैनल के चर्चित शो “इंडियाज़ गॉट टेलेण्ट” IGT में देखना न भूलें उत्तराखंड के नन्हें पार्थ के जलवे !
* महज 6 साल की उम्र में , 12 अक्टूबर 2014 को यूथ आइकॉन Yi नेशनल मीडिया अवार्ड के मंच पर मिला पार्थ को पहला राष्ट्रीय सम्मान ‘ Yi नेशनल लिटिल डाइमण्ड अवार्ड’ ।
बॉलीवुड सितारों की नगरी में धूम मचाने वालों मे उत्तराखंड का एक और नाम जुड़ने जा रहा है । मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जनपद मे कर्णप्रयाग तहसील के रतूड़ा गाँव का है नन्हाँ पार्थ । जिसका लालन – पालन वर्तमान मे प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून मे हो रहा है । और अब अपनी प्रतिभा के बूते पार्थ पूरे देश मे छा जाना चाहता है । बड़े होकर हर किसी का नाम किसी न किसी कारण समाज में जाना पहचाना ही जाता है । कोई भी अनाम नहीं रहता है फिर चाहे कोई अच्छा करे या बुरा नाम तो होता ही है । लेकिन अगर नाम कम उम्र में ही अच्छी पहचान के साथ बनाया जाय तो आगे बढ़कर उसे समाज
में अच्छा सम्मान भी मिल जाता है । इसलिए बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को समय रहते ही निखारने में हर माता-पिता को बेहद बारीकी से ध्यान देना चाहिए । ऐसा कहना है प्रतिभा के धनि एक नन्हें उस्ताद के पिता का । वह भले ही अभी बेहद कम उम्र का है पर वह प्रतिभा का धनि है । वह कम उम्र में ही में बड़ा नाम कमाने का ईरादा भी रखता है । जी हाँ यहां बात हो रही एक ऐसे उस्ताद की जिसने अपनी बेहद कम उम्र में ही समाज में अपना कद काफी ऊंचाइयों तक पहुँचा दिया है ।
नाम है पार्थ और उम्र है महज 8 साल और जो डांस की दुनियां में उभरता हुआ एक बेमिशाल सितारा बनकर कर उभर चुका है । बॉलीवुड स्टाईल के इस नन्हे डांसर का नाम देश के जाने माने डांसरों की फेहरिस्त में दर्ज होने लगा है ।
पार्थ आज महज एक शहर में नहीं बल्कि देश के अनेकों शहरों में अपनी ख़ास पहचान कायम कर चुका है । हर बड़े इवेंट में उसकी डिमांड बनी रहती जो पब्लिक में उसकी दीवानगी को भी दर्शाती है । सड़क, मॉल, कालेज से लेकर स्कूल तक भी जब कभी वह पहुंचता है तो आसपास के लोग उसे घेर कर उसके साथ सेल्फ़ी लेने लगते हैं या उसे गोद में उठाकर पुचकारने लगते हैं ।
पार्थ को महज 6 साल की उम्र में , 12 अक्टूबर 2014 को यूथ आइकॉन Yi नेशनल मीडिया अवार्ड के मंच पर ‘ Yi नेशनल लिटिल डाइमण्ड अवार्ड’ से नवाजा गया था । पार्थ को तब उक्त सम्मान प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत व देश के जाने माने पत्रकार राम कृपाल सिंह के द्वारा ONGC देहरादून के घोष ऑडिटोरियम में दिया गया था । तब किसी राष्ट्रीय मंच पर नन्हें पार्थ को मिला उसका यह पहला राष्ट्रीय सम्मान था ।
तब तक पार्थ देहरादून में स्थित कॉलेजों व अन्य मंचों पर ही अपनी कला का प्रदर्शन करता था । 6 वर्षीय पार्थ के डांस की सीडी उसके परिजनों द्वारा यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड के ज्यूरी मेम्बर्स के सामने रखी तो ज्यूरी को इस नहीं प्रतिभा में आगे बढ़ने की अथाह संभावना दिखाई दी । जिसके बाद 6 वर्षीय पार्थ को 2013-14 का यूथ आइकॉन Yi नेशनल लिटिल डाइमंड अवार्ड से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया था ।
यूथ आइकॉन अवार्ड पर लगी विश्वसनियता की मुहर :
नन्हे डांसर पार्थ रतूड़ी अब 30 अप्रेल से कलर्स चैनल के फैमश शो IGT यानी इंडियाज गॉट टेलेंट में अपनी प्रतिभा के जलवे विखेरते नजर आएगा । यूथ आइकॉन कमेटी ने पार्थ के सलेक्शन पर ख़ुशी ज़ाहिर की है । पार्थ के पिता लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी व माँ ममता ने अपने बेटे की उपलब्धि का श्रेय उन तमाम लोगों को दिया जिन्होंने पार्थ को बीते 2 -3 वर्षों में अलग – अलग मंच दिया । उन्होने यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड कमेटी का भी विशेष आभार व्यक्त है दरअसल पार्थ को 2013-14 का नेशनल लिटिल डाइमंड से पूर्व मे ही सम्मानित किया जा चुका था ।
भारती सिंह और सिद्धार्थ करेंगे इस सीजन के IGT को होस्ट :
कलर्स चैनल के प्रसिद्ध शो IGT के इस सीजन मे मशहूर कामेडियन भारती सिंह के साथ सिद्धार्थ होस्ट करते हुए दिखेंगे । जबकि जज की भूमिका मे किरन खेर , करन जौहर और मलाईका अरोड़ा दिखेंगे ।
पार्थ की इस उपलब्धि पर उसके डांस गुरु विक्की भट्ट ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पार्थ विलक्षण प्रतिभा का धनी है , विक्की ने बताया कि पार्थ के टेलेंट को देखते हुए पिछले दो वर्षों से उससे किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है । पार्थ बॉलीवुड स्टाईल का डांसर है और उसे तराश रहे हैं कोरियोग्राफर विक्की भट्ट । विक्की भट्ट खुद भी मुंबई मे बॉलीवुड के मसहूर कोरियोग्राफर श्यामक डाबर से डांस के गुर सीखे हुए हैं । विक्की अब देहरादून स्थित चकराता रोड पर ‘विक्की इंस्टीट्यूट ऑफ डांस परफोरमिंग एंड आर्ट’ के नाम अपना संस्थान संचालित कर रहे हैं । यूथ आइकॉन निर्णायक मण्डल के संरक्षक पद्मश्री डा0 आर0 के0 जैन व अध्यक्ष डा0 महेश कुड़ियाल ने भी पार्थ की सलेक्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पार्थ के देहरादून आने पर उनका यूथ आइकॉन अवार्ड कमेटी की ओर जोरदार स्वागत किया जाएगा ।
Youth icon Yi National Media Report 29.04.2016
Goinng well keep it up God bless u