Initiative : पर्यटन मंत्री की शानदार पहल। बढ़ेगा रोजगार, सुधरेगी आर्थिकी और थमेगा पलायन ।
देहारादून, 6 मई 17, उत्तराखंड पर्यटन मंत्रालय की पहल पर अब सूबे में धार्मिक आध्यात्मिक पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने का खाका तैयार किया जा चुका है जिसकी शुरुआत आगामी 10 मई को धार्मिक पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चमोली जनपद के लाटू मंदिर से करेंगे ।
आज उक्त संदर्भ की जानकारी उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा मीडिया को जारी अपने प्रेस विज्ञप्ति के मार्फ़त दी गई है । विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर राज्य के छोटे बड़े उन सभी मठ मंदिरों को पर्यटन मानचित्र से जोड़ा जाएगा जिनका धार्मिक अध्यात्मिक महत्व के साथ पुरातात्विक दृष्टि से इतिहास भी मजबूत हो ।
दरअसल सतपाल महाराज देश और दुनियां में आध्यात्मिक क्षेत्र में एक मशहूर चेहरा है । सतपाल महाराज पूर्व में भी कई मंचों से इस बात पर जोर देते रहे हैं कि उत्तराखण्ड एक देवभूमि है और इसकी पहचान देश और दुनियां में भी यही अनवरत बनी रहनी चाहिए । हाल ही में 27 अप्रेल को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज यूथ आइकॉन के एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे थे, तो उन्होंने तब भी इस बात पर जोर दिया था कि पर्यटन के अलावा तीर्थाटन के क्षेत्र में
पर्यटक अथवा यात्रियों की ज्यादा रुचि होती है । क्योंकि धार्मिक स्थानों पर प्राचीन इतिहास के दर्शन होते हैं जिससे सैर सपाटे पर आए लोगों को प्रचीन इतिहास व सभ्यता संस्कृति के बारे में भी जानने का मौका मिलता है । घूमने आया व्यक्ति अपने मूल स्थान पर लौटने के बाद उसे लिपिवद्ध कर प्रचारित भी करता है । महाराज ने श्रीलंका और नेपाल का उदाहरण देते हुए कहा कि इन दोनों देशों के जिम्मेदार लोगों ने अपने देश की आर्थिकी का सबसे बड़ा जरिया अपने देश के प्राचीन इतिहास और वहां की धार्मिक मान्यताओं को संरक्षित व सुरक्षित करने के अलावा दुनियां भर में प्रचारित भी किया और लोगों को अपने देश में आने का न्योता दिया और देते रहते हैं । महाराज ने कहा कि इसी तर्ज पर हमें भी देवभूमि उत्तराखंड की पारंपरिक, सांस्कृतिक व धार्मिक विरासतों को संजोने का काम बड़े स्तर पर करना होगा । साथ प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक धार्मिक दृष्टि से सुंदर मठ मंदिरों को उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र में जोड़ने का काम करना होगा । महाराज ने कहा कि ऐसा करने से न सिर्फ लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी बल्कि पहाड़ों से तेजी से हो रहा पलायन भी थमने लगेगा ।
यदि आपके पास भी है कोई खास खबर तो, हम तक भिजवाएं । मेल आई. डी. है – shashibhushan.maithani@gmail.com मोबाइल नंबर – 7060214681 , 9756838527, 9412029205 और आप हमें यूथ आइकॉन के फेसबुक पेज पर भी फॉलो का सकते हैं । हमारा फेसबुक पेज लिंक है – https://www.facebook.com/YOUTH-ICON-Yi-National-Award-167038483378621/
यूथ आइकॉन : हम न किसी से आगे हैं, और न ही किसी से पीछे ।
It’s a greater plane to connect to the tourism with spirituality we appreciate Guru Maharaj ji work