बदरीनाथ मार्ग पर भीषण हादसा । बस और मैक्स में हुई आमने सामने की टक्कर ।
आज करीब 12 बजे देवप्रयाग तहसील के अंतर्गत बागवान और लछमौली के बीच कंडोली में मैक्स और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसके बाद मैक्स में सवार 3 लोगों की मौत हो गई जबकि बस और मैक्स में सवार अन्य 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए । घायलों का उपचार श्रीनगर बेस अस्पताल में चल रहा है ।
यह आधिकारिक सूचना अवतार सिंह बुटोला तहसीलदार देवप्रयाग से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार जुटाई गई है । श्री बुटोला ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना के लिए मैक्स गाड़ी का उल्टी दिशा में आना मालूम हुआ है । बाकी जांच के बाद पता चलेगा ।
लेकिन यह गनीमत रही कि दोनों गाड़ियों में हुई भिड़ंत के बाद वह चट्टान की तरफ ही रही यदि नदी की ओर घटना घटती तो भारी जन हानि हो सकती थी । इस बीच बताते चलें कि बस संख्या UA 11 0702 में कुल 35 सवारी जबकि मैक्स संख्या UK 13TA 0183 में 11 सवारी मौजूद थे । बस में एक सवारी को चोट आई वहीं मैक्स में 3 लोगों की मौत हुई और ड्राइबर सहित अन्य सभी लोग घायल हो गए ।
घटना की राजस्व क्षेत्र में होने के कारण तुरन्त मौके पर कीर्तिनगर व देवप्रयाग तहसील से अधिकारी व राजस्व कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे । कीर्तिनगर में तहसीलदार हरिहर उनियाल से फोन से मिली जानकारी के अनुसार कानूनगो सब्बल सिंह कठैत मौके पर मौजूद थे जबकि दोनों क्षेत्रों दो 108 एम्बुलेंस भी तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई थी । इस बीच उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर बचाव कार्यों में हाथ बढ़ाया है । जिसके बाद सभी घायलों को श्रीनगर उपचार हेतु भेजा जा चुका है । बाकी यह क्षेत्र देवप्रयाग तहसील के अंतर्गत आता है तो उसकी विस्तृत आधिकारिक सूचना वहीं से मिल सकेगी ।